Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMP seeks lawmakers to defeat Corona

कोरोना को हराने में सांसद -विधायकों से मांगा सहयोग

कारी ने किया वर्चुअल संवाद कोरोना संक्रमण की रोकथाम- टीकाकरण की अपडेट जानकारी से जनप्रतिनिधि हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 11 April 2021 08:00 PM
share Share
Follow Us on

छपरा। नगर प्रतिनिधि

वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिये जिला प्रशासन हर स्तर पर कार्य कर रहा है। सांसद- विधायक से भी संवाद स्थापित कर सहयोग मांगा जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को अवकाश का दिन होने के बाद भी जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने समाहरणालय स्थित एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सांसद-विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। जिलाधिकारी ने जिले में संक्रमण की रोकथाम के लिए की गयी तैयारी व कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के स्तर पर जो मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है, उसका शत-प्रतिशत अनुपालन जिले में कराया जा रहा है। कोरोना से बचाव का जो कारगर तरीका है उसके बारे में माईिकंग के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जहां भी कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर इलाके को सील किया जा रहा है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन में आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की कोविड 19 की जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक छपरा नगर निगम क्षेत्र में 13, दिघवारा में 9, इसुआपुर में 6, दरियापुर में 6, बनियापुर में 5 सहित कुल 52 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है। छपरा शहर, सोनपुर व रिविलगंज नगरीय क्षेत्र में अधिक मामले पाए गए हैं, जहां पर टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

प्रतिदिन 25 हजार टीका का लक्ष्य

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 10 अप्रैल शनिवार को 19 हजार 380 लोगों को टीका दिया गया है। अब इसे बढ़ाकर प्रतिदिन 25 हजार टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिये सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। अब तक एक लाख 84 हजार लाभार्थियों को पहला डोज का टीका दिया जा चुका है। वहीं 25 हजार 579 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है। जिलाधिकारी के इस पहल व जिला प्रशासन के द्वारा किए गए सकारात्मक कार्यों की जनप्रतिनिधियों ने सराहना की।

टीकाकरण केंद्र की संख्या में की गई है बढ़ोतरी

जिलाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण के समय कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जा रहा है। टीकाकरण केंद्रों पर अधिक भीड़ न हो इसको देखते हुए टीकाकरण केंद्र की संख्या बढ़ाई गई है। अभी तक 225 बेड तैयार रखा गया है व सभी को ऑक्सीजन युक्त किया जा रहा है। जिला प्रशासन किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। छपरा और सोनपुर जंक्शन पर भी लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार छपरा जंक्शन से जांच में नौ पॉजिटिव व्यक्ति पाए गए हैं । जिला भर में मास्क ड्राइव चलाया जा रहा है और इसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है । अभी तक 39 सौ आठ लोगों से जुर्माना भी वसूला गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें