Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMP Rajiv Pratap Rudy Pays Tribute to Kamlesh Singh with Tears

कमलेश के रूप में कर्मठ साथी खोया: रूडी

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपने कार्यालय प्रभारी कमलेश सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि कमलेश ईमानदारी से दायित्व निभा रहे थे और उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 19 Jan 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on

नम आंखों से सांसद रूडी ने अपने कार्यालय प्रभारी को दी श्रद्धांजलि , एक संवाददाता। सांसद राजीव प्रताप रूडी ने नम आंखों से छपरा स्थित अपने कार्यालय के प्रभारी कमलेश सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि कमलेश पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्यालय का दायित्व संभाल रहे थे।उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। वे मेरे अभिन्न अंग थे। इनके मृत्यु से मेरी व्यक्तिगत क्षति हुई है।मालूम हो कि सांसद कार्यालय में महामंत्री विवेक कुमार सिंह व प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के दर्जन कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि कमलेश सिंह की याद हमेशा लोगों के बीच में आती रहेगी।पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि कमलेश सिंह सारण के लोगों के बीच हमेशा यादगार बने रहेंगे। सांसद प्रतिनिधि ई सत्येंद्र कुमार , प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह,पूर्व प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, अधिवक्ता मनोज कुमार, मंत्री सत्यानंद सिंह, विजय कुमार सिंह ,अवध किशोर मिश्रा, पुरुषोत्तम मिश्रा, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र साह, शत्रुध्न भक्त,मदन कुमार सिंह, कौशल किशोर सिंह, डॉ चरण दास, ममता मिश्रा, शांतनु कुमार, प्रकाश रजन नीकू, अनिल कु सिंह, बलवंत सिंह, नवीन कुमार मुन्नू, अनूप यादव, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष पप्पू चौहान,पूर्व नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह,मंडल अध्यक्ष रिंकू सिंह, प्रो कमल किशोर सिंह, उपनिवेश सिंह, अनूप यादव ,चंदन सोनी, पी डी बाबा,धर्मेंद्र सिंह चौहान व अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें