सोनपुर मेला में जीएम ने की रेलग्राम प्रदर्शनी का उद्घाटन
सोनपुर में एशिया फेम हरिहर क्षेत्र में रेल ग्राम प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। महाप्रबंधक छत्रपाल सिंह ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया, जिसमें ट्वाय ट्रेन और जम्मू-कश्मीर के पीर पंजाल सुरंग का मॉडल...
प्रदर्शनी को दिया गया है आधुनिक लूक प्रदर्शनी में दिख रही रेलवे की उपलब्धियां नुक्कड़ नाटक की भी हुई प्रस्तुति सोनपुर। संवाद सूत्र एशिया फेम हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला ग्राउंड में पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल द्वारा लगाई गई रेल ग्राम प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन बुधवार की शाम पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रपाल सिंह और महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा ने फीता काट कर किया। इस वर्ष रेलग्राम प्रदर्शनी मे काफी बदलाव करते हुए आधुनिक लूक प्रदान किया गया है। उद्घाटन के बाद जीएम ने रेलग्राम में विभिन्न विभागों की लगाई गई प्रदर्शनियों का निरीक्षण किया। सजधज कर तैयार बच्चों का ट्वाय ट्रेन विशेष आकर्षण का केन्द्र बना रहा । जीएम ने सोनपुर रेल मंडल द्वारा निर्मित ट्वाय ट्रेन का लुफ्त भी उठाया। टवाय ट्रेन पर डीआरएम , पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सुनिता सिंह समेत महिला कल्याण संगठन की अनेक सदस्याएं और बच्चे भी सवार थे। रेलग्राम में रेलवे ने इस बार जम्मू - कश्मीर के पीर पंजाल रेलवे सुरंग का रूप देते हुए परिचालन,संरक्षा,सुरक्षा,प्रगति की जानकारी देते हुए उपकरणों, चित्रों एवं मॉडलों के माध्यम से प्रदर्शित की हैं। इस बार रेल ग्राम में सेल्फी बूथ भी बनाया गया है जिसमें वंदे भारत ट्रेन और रेलवे के इंजन का मॉडल लगाया गया है। इसके पूर्व भारत स्काउट एंड गाइड के कैडेटों ने बैंड बजाकर जीएम का स्वागत किया। बाद में भारत स्काउट एंड गाइड के कलाकारों ने रेल परिचालन, स्वच्छता, सुरक्षा एवं संरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया । कलाकारों ने सांस्कृकि कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर हाजीपुर मुख्यालय और सोनपुर मंडल के सभी शाखा अधिकारी मौजूद थे। फोटो सोनपुर जीएम के रेलग्राम प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं निरीक्षण करने का फोटो दामोदर देंगे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।