Hindi NewsBihar NewsChapra NewsModern Gas Warehouses in Chapra Enhance Safety Measures Against Fire Hazards

अगलगी की घटनाओं से गैस गोदामों में एहतियात पर जोर

छपरा में अगलगी की घटनाओं से सुरक्षा को देखते हुए आधुनिक गैस गोदामों का निर्माण किया जा रहा है। भारत पेट्रालियम के अधिकारी कृष्णा कुमार सिंह ने नए गोदाम का मुआयना किया और वितरक को सुरक्षा टिप्स दिए। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 25 April 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
अगलगी की घटनाओं से गैस गोदामों में एहतियात पर जोर

छपरा। अगलगी की घटनाओं से गैस गोदामों में भी एहतियात बरतने पर भारत सरकार की उपक्रम वाली कंपनियां जोर दे रही हैं। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम को देखते हुए गैस गोदामों को भी अत्याधुनिक बनाया जा रहा है ताकि खासकर गर्मी के दिनों में अगलगी जैसी घटनाओं की संभावना न रहे। इसी क्रम में बिनटोलिया रोड में बने नये अत्याधुनिक गैस गोदाम का शुक्रवार को भारत पेट्रालियम के सेल्स ऑफिसर कृष्णा कुमार सिंह ने मुआयना किया । उन्होंने अभिषेक सिंह वितरक ओम इंटर प्राइजेज को सुरक्षा संबधी कई टिप्स दिये। अभिषेक सिंह ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि शहर में अत्याधुनिक गैस गोदाम बनने से सुरक्षा के साथ -साथ कर्मियों की सुरक्षा का चिंता नहीं रहेगी। सुरक्षा के सभी प्रमुख संसाधनों के साथ-साथ आधुनिक तरीके से गैस सिलिंडर ढोने वाली मशीन भी लग चुकी है। सूबे का यह पहला सबसे बड़ा व अत्याधुनिक तकनीक वाला गैस सिलेंडर गोदाम है। चनचौरा, नैनी व आसपास के क्षेत्रों के लिए एक बड़ी सौगात है। स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे जिससे क्षेत्रीय विकास को भी बल मिलेगा। शहर के साथ-साथ इस इलाके के कामगार भी यहां काम कर सकेंगे। मौके पर वरुण किशोर सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें