आदर्श मिडिल स्कूल कदना में किया गया मॉक ड्रिल
15 - गड़खा प्रखंड के आदर्श मिडिल स्कूल कदना में बुधवार को मॉक ड्रिल के तहत हमले से बचने का तरीके सीखतीं छात्राएं पाकिस्तान की जमीन पर मंगलवार देर रात हुए एयर स्ट्राइक के मद्देनजर आदर्श मिडिल स्कूल...

गड़खा, एक संवाददाता पाकिस्तान की जमीन पर मंगलवार देर रात हुए एयर स्ट्राइक के मद्देनजर आदर्श मिडिल स्कूल कदना में बुधवार को मॉक ड्रिल किया गया। हेडमास्टर भूषण कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को किसी तरह के संभावित हवाई हमले से बचने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी तरह की घटना से घबराने की जरूरत नहीं है। कैसे सायरन की आवाज सुन कर सुरक्षित स्थानों पर जाया जाए सुर कैसे अपने आसपास के वृद्ध नागरिकों की सुरक्षा की जाए इसकी जानकारी दी गई। हवाई हमलों की स्थिति में खुद को बचाने और सुरक्षित स्थानों पर छिपने की भी ट्रेनिंग दी गई।
हवाई हमलों की स्थिति में से बचने के हवाई लिए रात में सभी लाइटें बंद रखने, खिड़कियों पर मोटे पर्दे, काले कागज लगाने, शीशे से दूर रहने, हमले के समय जमीन पर लेट जाने और किसी इमारत के सबसे निचले हिस्से में शरण लेने, किसी भी फौजी गतिविधि का वीडियो बनाने और उसे शेयर करने से बचने की सलाह दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।