मोबाइल पशु चिकित्सालय वाहन को हरी झंडी दिखा किया गया रवाना
तरैया में राजकीय पशु चिकित्सालय को बिहार सरकार द्वारा मोबाइल पशु चिकित्सालय वाहन प्राप्त हुआ है। अस्पताल प्रभारी डॉ राहुल आनंद ने इसे रवाना किया। पशुपालक 1962 नंबर डायल करके मदद मांग सकते हैं, जिसके...
Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 19 Nov 2024 10:05 PM
Share
तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के राजकीय पशु चिकित्सालय अस्पताल को प्रखंड क्षेत्र में पीड़ित पशुओं का इलाज करने के लिए बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा मोबाइल पशु चिकित्सालय वाहन प्राप्त हुआ है। उक्त पशु चिकित्सालय वैन को अस्पताल प्रभारी डॉ राहुल आनंद ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में मंगलवार को रवाना किया। इस सम्बंध में अस्पताल प्रभारी ने बताया कि पशु बीमार होने पर पशुपालक 1962 नंबर डायल करेंगे। साथ ही अपना नाम एवं पता बोलेंगे। उक्त मोबाइल पशु चिकित्सालय वाहन पहुंचने पवर वैन के चिकित्सक उपचार करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।