Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMinority Development Rally Welcomed in Saran Nitish Kumar s Efforts for Minority Welfare

विकास रथ यात्रा के माध्यम से अल्पसंख्यकों के बीच पहुंचाये जायेंगे संदेश : अशरफ

सारण में अल्पसंख्यक विकास रथ यात्रा का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लिए कई योजनाएं चलाई हैं, जिनसे छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिल रही है। जदयू के...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 28 Jan 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
विकास रथ यात्रा के माध्यम से अल्पसंख्यकों के बीच पहुंचाये जायेंगे संदेश : अशरफ

अल्पसंख्यक विकास रथ के सारण पहुंचने पर किया गया स्वागत छपरा, एक संवाददाता l सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए अनगिनत काम किया है। इस समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का भी मार्ग प्रशस्त हुआ है। इसके बावजूद भी अल्पसंख्यक समुदाय का पूर्ण सहयोग नहीं मिल रहा है l बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बातें कही। वे मंगलवार को सारण में अल्पसंख्यक विकास रथ यात्रा को लेकर पहुंचे थे। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन में होते हुए भी अल्पसंख्यक समुदाय की तरक्की के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की है।अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जैसी महत्वाकांक्षी योजना को चालू किया है जिससे गरीब, मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र अब आसानी से उच्च शिक्षा हासिल कर आत्मनिर्भर हो रहे हैं l उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को 2007 से मैट्रिक प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्रों को 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने का काम किया है ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को तालीम हासिल करने में मदद मिल सके l उन्होंने कहा कि सरकार ने न्याय के साथ हर वर्ग का विकास किया है। इस सरकार में किसी भी समुदाय के साथ भेदभाव नहीं किया गया है।लेकिन अफसोस है कि बिहार के अल्पसंख्यक समुदाय का चुनाव में पूर्ण रूप से समर्थन नहीं मिल पाता है जो दुर्भाग्यपूर्ण है l अल्पसंख्यक विकास यात्रा रथ के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय को यह संदेश देने के लिए गांव-गांव में भ्रमण कर सरकार के पैगाम को पहुंचाया जाएगाl प्रदेश जदयू अध्यक्ष ने कहा कि अब तक 14 जिलों का भ्रमण किया जा चुका है और 38 जिला में भ्रमण किया जाएगा l बिहार प्रदेश जदयू के महासचिव सह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बिहार प्रभारी मेजर हैदर इकबाल खान ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के आम अवाम के साथ अल्पसंख्यकों का विकास किया है। इंसाफ के साथ तरक्की और न्याय के साथ विकास बिहार में हुआ है जो नीतीश कुमार की देन है।लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय में नीतीश कुमार के प्रति ईमानदारी में कमी है l उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय से नीतीश कुमार के प्रति अपना नजरिया बदलने और राजनीतिक चेतना जगाने की अपील की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव इंसार बक्खो,जिलाध्यक्ष इम्तेयाज परवेज,जदयू जिला प्रवक्ता मोहम्मद फिरोज,जहांगीर आलम मुन्ना,शकीला बानो,मुस्तफा कमाल,गुड्डू खान,अमजद अंसारी व मोहम्मद हारून सहित अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उपस्थित थे l पार्टी कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक विकास यात्रा रथ का किया स्वागत दाउदपुर(मांझी)। सूबे के सीएम नीतीश कुमार व जदयू के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए चलाई योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए अल्पसंख्यक विकास रथ मंगलवार को मांझी प्रखंड के डुमरी गांव पहुंचा। इस बीच जदयू प्रखंड अध्यक्ष अख्तर अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक विकास यात्रा रथ का जोरदार स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जदयू के मेजर इकबाल हैदर खान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए काफी कार्य किए है। वही जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने कहा कि पिछले 20 वर्षों के कार्यकाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लोगों के हित के लिए काफी सराहनीय कार्य किए है। अब तक सभी राजनीतिक दल ने अल्पसंख्यक समाज के लोगों का केवल वोट बैंक के तौर पर ही इस्तेमाल किया लेकिन मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक समाज के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई है,जिसका अल्पसंख्यक समाज के लोगों को काफी लाभ हो रहा है। मौके पर मेजर इकबाल हैदर खान,जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कुसुम देवी,शकीला बानो,विशाल सिंह राठौर,मेराजुद्दीन गुड्डू साहब,मुस्तुफा कमाल,जहांगीर आलम मुन्ना,हारून साहब,मौजूद थे। अध्यक्षता इम्तेयाज परवेज ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन मंजूर आलम ने किया। सभा का संचालन प्रखंडअध्यक्ष अख्तर अली ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें