Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMinor Rape Case One Arrested Another Fugitive in Sonpur

सोनपुर में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म

सोनपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा युवक फरार है। पीड़िता के परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पीड़िता को मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 22 Feb 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
सोनपुर में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म

दुष्कर्म का आरोपित एक युवक गिरफ्तार जबकि दूसरा युवक फरार सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर थाने के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ पड़ोस के ही दो युवकों ने दुष्कर्म की घटना को शुक्रवार को अंजाम दिया व फरार हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के एक आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा युवक अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है। पीड़ित नाबालिग लड़की के परिजन ने गांव के ही दो युवकों को आरोपित करते हुए थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन ने शनिवार की शाम में बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच और 164 के बयान के लिए छपरा कोर्ट भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी गांव के आरोपित युवक रंजन कुमार को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया गया जबकि दूसरे आरोपित युवक को गिरफ्तार करने के लिए सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें