नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार
छपरा में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग ने थाना में आवेदन दिया था और मेडिकल जांच कराई गई। पुलिस ने...

छपरा हमारे संवाददाता । मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है । दुष्कर्म करने वाले युवक को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । नाबालिग लड़की ने थाना क्षेत्र में आवेदन दिया था। वहीं मेडिकल जांच करायी गयी। मुफस्सिल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार प्रभाकर ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के बिनटोलिया गांव का आकाश कुमार बताया जाता है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जनता दरबार में एक मामला का हुआ निपटारा इसुआपुर। थाना परिसर इसुआपुर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में एक मामला आया जिसको आपसी सहमति व सूझबूझ से दोनों पक्षों ने निपटारा कर लिया।
यह मामला उसुरी कोंड़र गांव के गणिका राय तथा हीरा राय के बीच वर्षों से लंबित था। मौके पर सीओ सतीश कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी ब्रजनंदन सहाय, तथा थाना से एसआई प्रशंसा कुमारी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।