प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने की बाबा हरिहरनाथ की पूजा
पांच करोड़ की लागत से निर्मित यात्री निवास का अवलोकन किया र सिंह रविवार की शाम पटना से सोनपुर पहुंचे। उन्होंने यहां के प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर पहुंच कर बाबा हरिहरनाथ का दर्शन एवं पूजा- अर्चना की।...
सोनपुर। संवाद सूत्र प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह रविवार की शाम पटना से सोनपुर पहुंचे। उन्होंने यहां के प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर पहुंच कर बाबा हरिहरनाथ का दर्शन एवं पूजा- अर्चना की। दिर के प्रधान अर्चक आचार्य सुशीलचन्द्र शास्त्री, आचार्य पवन शास्त्री, पुजारी बमबम पांडेय, सदानंद पांडेय ने विधि- विधान तथा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-का अनुष्ठान संपन्न कराया। मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष विनोद सम्राट और सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला ने उन्हें अंग वस्त्र एवं बाबा हरिहरनाथ का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंत्री ने लगभग पांच करोड़ की लागत से निर्मित यात्री निवास का अवलोकन किया तथा व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस मंदिर में आकर अलौकिक शांति महसूस होती है। पूजा- अर्चना के बाद वे पटना लौट गए। इसके पूर्व हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष व भाजपा नेता विनोद सिंह सम्राट, राकेश कुमार सिंह, राज सिंह, रितूराज सिंह समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया और उन्हें फूल- मालाओं से लाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।