Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराMega Camp for Fish Farmers Registration in Dighra Panchayat Bihar

आज परसा के मत्स्य किसानों को मिलेगा क्रेडिट कार्ड का लाभ

छपरा के दिघरा पंचायत में शुक्रवार को मेगा कैंप का आयोजन होगा, जिसमें मत्स्य किसान क्रेडिट और प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि योजना के तहत निबंधन किया जाएगा। आवश्यक दस्तावेजों में पासपोर्ट साइज फोटो,...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 24 Oct 2024 09:32 PM
share Share

छपरा, नगर प्रतिनिधि। परसा प्रखंड की दिघरा पंचायत में शुक्रवार को मेगा कैंप का होगा आयोजन होगा। इस शिविर में मत्स्य किसान क्रेडिट एवं एवं प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि योजना के तहत निबंधन किया जायेगा। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज में पासपोर्ट साइज का दो फोटो ,आधार कार्ड की छाया प्रति ,जमीन से संबंधित दस्तावेज , रजिस्टर्ड लीज, बंदोबस्त जलकरों का पट्टा आदि प्राप्त होने पर केसीसी का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि यह योजना सभी प्रखंडों के लिए सुयोग्य लाभकों के लिए यह अत्यंत ही उपयोगी है। विभाग द्वारा इसके लिए एक नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है जिसका मोबाइल नंबर 7905430681 है। दिलिया रहिमपुर में पीसीसी सड़क निर्माण का प्रमुख ने किया शिलान्यास छपरा, नगर प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत गुरुवार को छपरा विधानसभा क्षेत्र के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत दिलिया रहीमपुर पंचायत के शहर वार्ड नंबर तीन में रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा बिहार डॉ राहुल राज ने पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। निर्माण के लिये लगभग 5 लाख 40 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। आमजन की असुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रखंड प्रमुख ने 15 वीं वित्त योजना के तहत उन सभी सड़क मार्गों की सूची सौंपी थी। इसका आमजन के लिए आवागमन में सुविधा की दृष्टि से निर्माण अति आवश्यक है। प्रमुख ने बताया कि उन्हीं सड़क मार्गों में से कुछ मार्गों का शिलान्यास किया गया है। इन सड़कों के निर्माण कार्य के पूरा होने से जल्द ही ग्रामवासियों को आवागमन में जितनी भी बाधाओं का सामना करना पड़ा रहा था, वे सारी मिट जायेंगी।इस मौके पर प्रखंड प्रमुख समेत पंचायत समिति सदस्या बबीता देवी जी, बीडीसी प्रतिनिधि समाजसेवी विनोद सिंह एसडीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह , सोनू सिंह जी, मनोज सिंह, राजकुमार एवं पंचायत के सम्मानित लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें