मढ़ौरा की बंद चीनी मिल को चालू करने को समिति का गठन
मढ़ौरा में एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें वेटरंस फोरम और पचमेल संस्था के सचिवों ने किसान-मजदूरों, बुद्धिजीवियों, व्यवसायियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चीनी मिल को पुनः चालू करने के बारे में...
मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा स्थित सारण मिल के जीएम बंगला परिसर में रविवार को वेटरंस फोरम के सचिव डॉ बीएनपी सिंह तथा पचमेल संस्था के सचिव प्रो पृथ्वीराज सिंह के संयोजन और एयर कमांडर रणधीर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मढ़ौरा के किसान-मजदूर , बुद्धिजीवी,व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक में चीनी मिल को पुनः चालू करने के संबंध में विभिन्न पक्षों पर विचार विमर्श किया गया और किसानों मजदूरों व्यापारियों आदि की एक 11 सदस्य सहयोग समिति के गठन की घोषणा की गई । समिति में रामबाबू सिंह, शंकर भगवान ओझा, नागेंद्र राय, गामा सिंह, नेमा सिंह, संजीव कुमार, ललन जायसवाल, पंछी राय, जितेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद यादव आदि को शामिल किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।