उद्घाटन के बाद ही जेपी सेतु पर लगा महाजाम, डिप्टी सीएम फंसे
सोनपुर मेले के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद जेपी सेतु पर महाजाम लग गया। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और अन्य मंत्री इस जाम में फंसे रहे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जाम हटाने में लगे रहे, लेकिन वाहनों की...
छपरा, नगर प्रतिनिधि। सोनपुर मेला के उद्घाटन कार्यक्रम खत्म होने के बाद बुधवार की देर शाम जेपी सेतु पर महाजाम लग गया। इस जाम में उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने आए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी काफी देर फंसे रहे। डिप्टी सीएम को जाम से निकालने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी हलकान रहे। जिला पदाधिकारी अमन समीर व एसपी कुमार आशीष भी जाम को हटाने के लिए जेपी सेतु पर उतरे लेकिन वाहनों के बेतरतीब ढंग से खड़ा रहने के कारण उन्हें भी जल्दी सफलता नहीं मिली। जाम में मंत्री सुमित कुमार सिंह व नीतीश मिश्रा भी फंसे रहे। महाजाम के कारण सोनपुर मेला के उद्घाटन सत्र में शामिल होने आए लोगों को भी काफी फजीहत उठानी पड़ी। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को हुई । जाम में फंसे लोग जिला व पुलिस प्रशासन को कोसते रहे। उनका कहना था कि उद्घाटन के पहले जिला प्रशासन ने जाम से निपटने के लिए विशेष रणनीति बनाने की बात कही थी लेकिन बुधवार की शाम प्रशासन के दावे की हवा निकलती दिखाई दी। लोगों ने कहा कि यदि इसी तरह जाम की समस्या आए दिन रहेगी तो मेले में आने वाले लोगों की परेशानी बढ़ती जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।