परमात्मा की कृपा से जीवन होता है सार्थक: अभिषेक जी महाराज
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ सोनपुर। संवाद सूत्र सबलपुर पूर्वी पंचायत के हस्ती टोला स्थित लालू प्रसाद हाई स्कूल परिसर में आगामी आठ जनवरी तक आयोजित होने वाले...
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ सोनपुर की सबलपुर पूर्वी पंचायत के हस्ती टोला स्थित में सात दिवसीय आयोजन सोनपुर। संवाद सूत्र सबलपुर पूर्वी पंचायत के हस्ती टोला स्थित लालू प्रसाद हाई स्कूल परिसर में आगामी आठ जनवरी तक आयोजित होने वाले सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के पांचवें सोमवार की शाम वृंदावन से पधारे आचार्य अभिषेक जी महाराज को सुनने के लिए महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। श्रीमद् भागवत कथा वाचक आचार्य अभिषेक जी महाराज ने अपने प्रवचन में श्रीमद् भागवत कथा के कई प्रसंगों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि जिसके जीवन में मां, महात्मा और परमात्मा की कृपा होती है उसका जीवन धन्य व सार्थक हो जाता है। जब- जब धर्म की हानि होती है, अधर्म और पापियों का प्रभाव बढ़ जाता है तब- तब प्रभु अवतार लेकर धर्म की रक्षा और पापियों का नाश करते हैं। उन्होंने हरिहरक्षेत्र की महता तथा गजेन्द्र मोक्ष के प्रसंग पर भी विस्तार से प्रकाश डाला । श्रीकृष्ण द्वारा पुतना समेत अनेक राक्षसों के उद्धार, भोलेनाथ का कृष्ण के दर्शन के लिए गोकुल आना, माखन चोरी, ब्रह्मा जी का मान मर्दन करना, इन्द्र की जगह गोवर्द्धन की पूजा प्रारंभ कराना परमात्मा साधना से प्राप्त होते है आदि प्रसंगों की संगीतमय प्रस्तुति की। सुंदर व आकर्षक झांकी का भी दर्शन कराया गया। पूरे पंडाल को रंगीन गुब्बारे से सजाया गया। विषम परिस्थियों में भी मानव को परमात्मा का स्मरण करते रहना चाहिए । हमारे सच्चे सखा परमात्मा ही तो हैं। माता- पिता को अपने बच्चों में बचपन से ही बेहतर संस्कार डालना चाहिए साथ ही उन्हें अपनी संस्कृति से अवगत कराना चाहिए। इस अवसर पर आचार्य अमन मिश्रा, मिथलेश दूबे, पंकज शर्मा, श्रीकांत जी, विनोद बाबा, विन्देश्वर कुमार, लालबाबू पटेल, मुंशीलाल राय, मुकेश शर्मा हीरा प्रसाद, आलोक कुमार, समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।