कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए लाखों तीर्थयात्री हरिहर क्षेत्र सोनपुर पहुंचे
पहलेजाधाम में लगा है संतों का जमावड़ाकार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए लाखों तीर्थयात्री हरिहर क्षेत्रकार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए लाखों तीर्थयात्री हरिहर क्षेत्रकार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए लाखों...
पहलेजाधाम में लगा है संतों का जमावड़ा सोनपुर। संवाद सूत्र कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को होने वाले स्नान के लिए रेल और सड़क मार्ग से तीर्थयात्रियों का हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में आना लगातार जारी है। गुरूवार की देर शाम तक छपरा,सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी,दरभंगा,मधुबनी,मुजफ्फरपुर, हाजीपुर,पटना,नालंदा आदि जिलों से एक मोटे अनुमान के मुताविक लगभग पांच लाख से अधिक तीर्थयात्री ट्रेनों और विभिन्न वाहनों से यहां पहुंचे चुके हैं। उनके पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। दूसरी ओर डीएम अमन समीर, एसपी डा. कुमार आशीष , एडीएम, डीडीसी, एसडीओ आशीष कुमार, एसडीपीओ नवल किशोर ने सोनपुर और पहलेजाघाट धाम स्थित गंगा- गंडक नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया। उधर सोनपुर स्टेशन तीर्थयात्रियों से भरा हुआ है। रेल प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। इस संबंध में रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस मौके पर कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के अलावा कई नियमित मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का छोटे- बड़े स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए कई अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोले गए हैं। स्टेशन और स्टेशन परिसरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। रेल डीएसपी और आरपीएफ कमांडेंट के मार्गदर्शन आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार,जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में लगभग तीन सौ से अधिक जवानों को स्टेशन पर तैनात किया गया है। स्टेशन के अलावा नीचे प्रतीक्षालय और दक्षिण में रेलवे कालेज तथा उसके आस- पास के क्षेत्रों में तीर्थ यात्रियों ने पड़ाव डाल रखा है। भजन- कीर्तन और रामायण पाठ से गंगा तट गंूज रहा है। दूसरी ओर ट्रेनों से उतरने के बाद बड़ी संख्या में तीर्थयात्री टेम्पो, जीप, मैक्सी, टमटम आदि छोटे- बड़े वाहनों से गोबिन्दचक मोड़ से पैदल पहलेजाघाट धाम और सोनपुर स्टेशन से पैदल नारायणी नदी के कालीघाट, गजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम घाट, पुलघाट, सवाइच घाट समेत विभिन्न घाटों की ओर जा रहे हैं। वे गुरूवार की मध्य रात्रि के बाद नारायणी और दक्षिणवाहिनी पवित्र गंगा नदी में डूबकी लगाने के बाद मोक्ष की कामना करेंगे। पहलेजाघाट धाम में स्नान करने के बाद श्रद्धालु वहां से लगभग सात किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर हरिहर नाथ मंदिर में बाबा हरिहर नाथ का जलाभिषेक करेंगे। सोनपुर स्टेशन गेट के पश्चिम दिशा की ओर खड़ी सैकड़ों आटो रिक्शा, ई रिक्शा, जीप, मैक्सी तीर्थयात्रियों को पहलेजाधाम ले जा रहे हैं। आम दिनों की तुलना में वाहन चालक मनमानी किराया वसूल रहे हैं। वाहन वालों की चांदी कट रही है। इसके अलावा बड़े वाहनों से सोनपुर बाईपास पर भी बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री उतर रहे हैं। वहां से वे सोनपुर गेट होते हुए गंडक नदी के तट की ओर जा रहे हैं। बड़ा ही सुखद और भक्तिमय वातावरण दिख रहा है। तीर्थयात्रियों में ज्यादा संख्या महिलाओं की है। वे गीत गाते हुए नदी घाटों की ओर आगे बढ़ रही हैं। उनके साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। बहुत पहले लोग बैल गाड़ियों से आते थे। लेकिन अब यातायात के साधनों के विकसित हो जाने और तेज वाहनों के कारण यातायात की सुविधा काफी बढ़ी है। फोटो सोनपुर वन तीर्थ यात्रियों की भीड़ का फोटो दामोदर देंगे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।