Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMass Gathering at Narayan World Peace Yagna in Kothiyan-Naravan

महायज्ञ में पूजन के लिए जुट रही श्रद्धालुओं की भीड़

जिले के सूर्य नरायण मंदिर में चल रहे नव दिवसीय नारायण विश्व शांति महायज्ञ के चौथे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। भक्त सुबह चार बजे से यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहे हैं और सामूहिक प्रार्थना कर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 21 April 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
महायज्ञ में पूजन के लिए जुट रही श्रद्धालुओं की भीड़

गड़खा , एक संवाददाता। जिले के सुप्रसिद्ध सूर्य नरायण मंदिर कोठियां-नरावं परिसर में चल रहे नव दिवसीय नारायण विश्व शांति महायज्ञ के चौथे दिन सुबह से ही मंदिर में पूजन, यज्ञशाला परिक्रमा, मूर्ति पूजन व यज्ञाधीश के आशीर्वाद के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। विश्व के कल्याण के लिए लोग सामूहिक प्रार्थना करते देखे गए। अहले सुबह चार बजे से ही मंदिर पर भक्तों का जन सैलाब भगवान सूर्य और नारायण की पूजा करने और यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए जुट रहे हैं। सुबह से शुरू वैदिक मंत्रोच्चार संध्या यज्ञ की महाआरती और गंगा आरती तक गुंजित हो रहा है। संध्या में वाराणसी से आए पांच बटुकों द्वारा गोधूली वेला में गंगा महा आरती कर हरिद्वार और वाराणसी जैसे अद्भुत दृश्य की प्रस्तुति की जा रही है। प्रवचन, रासलीला व रामलीला का रसपान कर सभी श्रद्धालु अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं। यज्ञ में नित्य दूर दराज के श्रद्धालु और यज्ञ प्रेमियों का भी आगमन हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें