Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराMany people injured on refusing to play DJ

डीजे बजाने से मना करने पर कई लोगों को किया घायल

न कर दिया। घायलों में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं। इनमें गोपाल, भगवान जी, प्रिया, राजेश, रानी देवी, मंजू देवी, राम सूरत राम शामिल हैं। घायलों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में हुआ। टाउन थाना पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 30 March 2021 06:31 PM
share Share

हमारे संवाददाता

छपरा। शहर के इंदिरा नगर मोहल्ले में होली के दौरान डीजे बजाने व अश्लील हरकत करने से मना करने पर कुछ लोगों ने उसी मोहल्ले के एक परिवार को मारपीट कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। घायलों में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं। इनमें गोपाल, भगवान जी, प्रिया, राजेश, रानी देवी, मंजू देवी, राम सूरत राम शामिल हैं। घायलों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में हुआ। टाउन थाना पुलिस ने घायल का बयान दर्ज कर लिया है। इसमें बिरजू समेत पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज बयान में कहा गया है कि डीजे बजाने से मना करने तथा लड़कियों पर कमेंट पास करने को लेकर जब विरोध किया गया तो लाठी डंडा राड अभी से मारपीट कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया गया। दूसरी घटना जनता बाजार थाना क्षेत्र के दिन दासपुर गांव के रहने वाले कृष्णा प्रसाद को भरवालिया गांव के परशुराम प्रसाद समेत नौ लोगों ने रोड तलवार से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया जब वे अपने गोदाम पर बैठे थे । रंगदारी के रूप में 10 लाख का डिमांड इन लोगों के द्वारा किया गया। जब नहीं दिए तो जबरन आकर मारपीट शुरू कर दी। जबकि एक अन्य घटना गड़खा थाना क्षेत्र के पिरोना गांव की है जहां आपसी विवाद में जगमोहन महतो और कौन महत्व को कुछ लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया घायल का इलाज छपरा सदर अस्पताल में किया गया। भगवान बाजार थाना पुलिस ने घायल का बयान दर्ज कर लिया है ।

शहर में युवक को चाकू हो किया घायल , पटना रेफर

छपरा। शहर के नगरपालिका चौक साईं मंदिर के समीप रहने वाले किराना व्यवसायी प्रसनजीत गुप्ता उर्फ मोनू को होली की रात घर के बाहर स्कूटी सवार कुछ युवक चाकू घोंप कर फरार हो गये। घायल युवक को गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दी। अभी भी स्थिति युवक की नाजुक बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें