Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMajor Development Projects Announced in Saran Dual Lane Roads and Rail Over Bridges

प्रगति यात्रा में सीएम की घोषणा को मिला मूर्त रूप

सारण में कई विकास योजनाओं के लिए धन आवंटित किया गया है। भिखारी चौक, जगदम ढाला, गड़खा ढाला और रामनगर में रेल ओवर ब्रिज का निर्माण होगा। जिला प्रशासन ने टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाने का प्रयास किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 7 Feb 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
प्रगति यात्रा में सीएम की घोषणा को मिला मूर्त रूप

सारण की कई विकास योजनाओं के लिए धन भी आवंटित सारण तटबंध पर डबल लेन रोड का निर्माण भिखारी चौक, जगदम ढाला, गड़खा ढाला और रामनगर में रेल ओवर ब्रिज का निर्माण फोटो 15 - कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं को मूर्त रूप देने संबंधी बातों की जानकारी देते जिला पदाधिकारी अमन समीर, साथ में डीपीआरओ रविंद्र कुमार पेज चार की बॉटम,पांच पन्ने हों तो किसी की लीड छपरा, नगर प्रतिनिधि। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा को मूर्त रूप देने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। इसके लिए सरकार के स्तर पर भी धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। इस कारण आने वाले कुछ महीनो में जिला मुख्यालय समेत पूरा सारण बदला-बदला-सा नजर आएगा। सबसे बड़ी बात कि जिला मुख्यालय को जाम से निजात दिलाने की बड़ी कवायद हो रही है। योजनाओं को समय सीमा के भीतर मूर्त रूप देने के लिए राज्य के अधिकारियों से लेकर,केंद्रीय और रेलवे के अधिकारियों से जिले के अधिकारी लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और टेंडर की प्रक्रिया को पूरा करने में जुटे हुए हैं ताकि सभी कार्य शुरू हो जाए। यह बातें शुक्रवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान आठ बड़ी घोषणाएं की थी। इन सभी घोषणाओं के लिए अब कोई बाधा नहीं रह गयी है। सिर्फ टेंडर की प्रक्रिया पूरी होनी शेष है। प्रक्रिया पूरी होते ही काम भी दिखने लगेगा। पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत छपरा शहर में सुगम आवागमन के लिए भिखारी ठाकुर ढाला, जगदम कॉलेज ढाला , गड़खा ढाला व रामनगर ढाला पर नए रेल ओवर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति दी है और रुपए भी उपलब्ध करा दिया है अब इसके लिए रेलवे के अधिकारियों से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है। एक रेल ओवर ब्रिज पर 75 से 100 करोड रुपए की लागत आएगी। डीएम ने कहा कि सारण तटबंध के किमी०40.00 से किमी 80.00 के बीच चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण व तटबंध शीर्ष पर कालीकृत सड़क निर्माण कार्य के लिए प्रकलित राशि 23984.571 लाख यानी दो सौ उनचालीस करोड़ चौरासी लाख संतावन हजार एक सौ मात्र की प्रशासनिक व व्यय की स्वीकृति मिल गई है। 65000 स्क्वायर मीटर में बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर का विकास जिलाधिकारी ने बताया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर सोनपुर अवस्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर क्षेत्र का विकास किया जाएगा। यह कॉरिडोर 65000 स्क्वायर मीटर में होगा। इसके लिए डीपीआर तैयार हो चुकी है। हरिहरनाथ क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मुख्य परामर्शी के रूप में एचसीपी डिजाईन प्लानिंग एण्ड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद का मनोनयन के आधार पर चयन व इस कार्य के लिए होने वाले व्यय के वहन की स्वीकृति दे दी गई है। उत्तर प्रदेश से सड़क मार्ग से सीधा संपर्क डीएम ने कहा कि एकमा और मांझी विधानसभा को सीधे-सीधे उत्तर प्रदेश से जोड़ देगा और आवागमन आसान हो जाएगा। एकमा-मशरक पथ के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य के लिए कुल राशि 9362.22 लाख यानी तिरानवे करोड़ बासठ लाख बाईस हजार रुपये के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इसकी स्वीकृति मिलने के बाद करीब एक लाख से अधिक आबादी को आवागमन की सुविधा बेहतर हो जाएगी। जिले का एक रूट एन एच 531,331 और 727 आपस में जुड़ेंगे। इस रोड के सुदृढ़ीकरण से एकमा विधानसभा, माझी विधानसभा और बनियापुर विधानसभा आपस में सीधे-सीधे जुड़ जाएंगे। शहर को जाम से निजात में अहम भूमिका पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत सदर प्रखंड में डोरीगंज बाजार से विशुनपुरा तक एलिवेटेड पथ का निर्माण कार्य की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी। इस पर काम शुरू हो गया है। इससे राजधानी पटना से छपरा आने वाले वाहनों का आवागमन सुगम होगा।जिला मुख्यालय को जाम से राहत मिलेगी और पूरे जिले के लोगों को पटना के लिए डायरेक्ट कनेक्शन होगा। इसके अलावा छपरा नगर निगम क्षेत्र के भिखारी ठाकुर चौक से बरहमपुर चौक तक यानी वार्ड 1 से 45 तक के लिए मुख्य सड़क जो राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के नाम से जाना जाता है उसका भी सुदृढ़ीकरण होगा। डीएम ने यह भी बताया कि नगर निगम क्षेत्र से सटे बिंदतोलिया का विकास तेजी से होगा। पहले यह जल जमाव वाला इलाका था, जिसे चंवर के रूप में जाना जाता था। अब यह शहर के रूप में दिखने लगा है। मुख्यमंत्री ने यहां के लोगों के यातायात को सुगम बनाने के लिए एक बड़ी घोषणा की थी। लगभग 40.53 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत खैरा बिन टोलिया पथ का चौड़ीकरण कार्य हो रहा है। छपरा शहर के लोगों को रेलवे स्टेशन तक आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला जन संपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें