Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMaharashtra Village Faces Tension After Police Clash Innocents Promised Relief

बहरौली में ग्रामीणों के साथ एसडीओ ने की बैठक , गांव- घर वापस लौटने की अपील

मशरक के बहरौली गांव में श्मशान विवाद के बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई। ग्रामीणों को पुलिस कार्रवाई के डर से भागने पर मजबूर होना पड़ा। अधिकारियों ने गांव में शांति स्थापित करने के लिए बैठक की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 21 Feb 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
बहरौली में ग्रामीणों के साथ एसडीओ ने की बैठक , गांव- घर वापस लौटने की अपील

निर्दोष को राहत व दोषियों पर कार्रवाई का दिलाया भरोसा मशरक । एक संवाददाता मशरक के बहरौली गांव में श्मशान विवाद में ग्रामीण और पुलिस के झड़प के बाद यादव टोला गांव में चौथे दिन भी सन्नाटा पसरा रहा। पुलिसिया कार्रवाई के भय से दूसरी जगहों पर भागे ग्रामीणों को बुलाने को लेकर वरीय अधिकारी व स्थानीय प्रबुद्ध गांव में पहुंच कर लोगों को समझा रहे हैं । इसी दौरान दुमदुमा शिवमंदिर परिसर में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पहुंची मढौरा एसडीओ प्रेरणा सिंह ने महिलाओं से अपील की है कि आपलोग अपने घर आकर रहें और अफवाहों के चक्कर में न पड़ें। किसी भी हालत में निर्दोष व्यक्ति दंडित नहीं होंगे। जिला मुख्यालय से गठित जांच टीम इसे देख रही दोषियों पर कारवाई होगी। मशरक डीएसपी अमरनाथ ,पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार ,थानाध्यक्ष अजय कुमार, पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, समिति सदस्य प्रतिनिधि चुनमुन बाबा सहित अन्य उपस्थित रहे । पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने बताया कि जो लोग गांव छोड़ फरार हो गए उनके गांव में बचे परिजनों से बुलाने का अनुरोध किया गया। गांव में अधिकतर युवा पुलिसिया कार्रवाई के भय से गांव छोड़ फरार हो गए हैं । गांव में सिर्फ लाचार और वृद्ध महिला ही हैं । अधिकांश घरों में ताला लटका हुआ है वहीं जिस घर में रहने वाले हैं। उन्होंने घरों को अंदर से बंद कर खेतों में शरण ले रखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें