Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMaharana Pratap Jayanti Celebration Organized by Saran Development Forum

महाराणा प्रताप की जयंती मनाने पर हुआ महामंथन

सारण विकास मंच द्वारा 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन छपरा में किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे शुरू होगा, जिसमें महाराणा प्रताप के शौर्य और त्याग को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस अवसर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 8 May 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
महाराणा प्रताप की जयंती मनाने पर हुआ महामंथन

सारण विकास मंच का महाराणा प्रताप जयंती समारोह आज परा,एक संवाददाता। सारण विकास मंच द्वारा महान राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन 9 मई को छपरा स्थित कार्यालय के सभागार में किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे होगा। संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंच का महामंथन गुरुवार को सम्पन्न हुआ। इस दौरान हुई बैठक में आयोजन की रूपरेखा तय करते हुए यह निर्णय लिया गया कि इस समारोह में महाराणा प्रताप के शौर्य, त्याग और राष्ट्रनिष्ठा को श्रद्धांजलि स्वरूप प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति के रूप में "महाराणा का शौर्य गायन" किया जाएगा, जिसमें गीत प्रस्तुति देंगीं - कु. अंशिका व कु. अन्वेषा, जबकि हारमोनियम संगत पर होंगे श्री भगवान शर्मा।

संयोजक शैलेन्द्र ने इस अवसर पर कहा कि महाराणा प्रताप ने कहा था ‘अपमानित जीवन से, संघर्षशील मृत्यु श्रेष्ठ है। उनके जीवन से हमें यह सीख मिलती है कि स्वाभिमान और राष्ट्र की स्वतंत्रता सर्वोपरि है। आज जब हम महाराणा प्रताप की गौरवगाथा गाते हैं, तो भामा शाह जैसे राष्ट्रनिष्ठ सहयोगियों को भूलना राष्ट्र के प्रति कृतघ्नता होगी। भामा शाह ने अपनी संपूर्ण संपत्ति राष्ट्र की सेवा में अर्पित कर दी थी। वहीं, महाराणा प्रताप ने भील समाज को अपने संघर्ष का भागीदार बनाकर सामाजिक समरसता की मिसाल पेश की।कार्यक्रम में जिले के शिक्षाविदों, समाजसेवियों, विद्यार्थियों और सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों की सहभागिता भी होगी। सारण विकास मंच समस्त नागरिकों से अपील करता है कि वे इस राष्ट्रनायक की जयंती पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर वीरता, त्याग और आत्मसम्मान की इस प्रेरणादायी गाथा का साक्षी बनें। बैठक में शम्भू सिंह, राजकुमार सिंह, गोलू सिंह, अभिषेक राय, श्याम प्रसाद साह, संतोष सिंह, धर्मेन्द्र महतो, मनीष सिंह, अनिल सिंह, मुन्ना शाही भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें