Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMaharajganj MP Honors Storyteller at Nine-Day Shri Ram Katha

जहां भगवान की कथा होती है वहां सभी देवताओं का वास होता है- आचार्य रविरंजन

दाउदपुर (मांझी) में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के तीसरे दिन सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कथावाचक आचार्य रविरंजन तेजस्वी जी को सम्मानित किया। उन्होंने भगवान राम की कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 7 April 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
जहां भगवान की कथा होती है वहां सभी देवताओं का वास होता है- आचार्य रविरंजन

दाउदपुर(मांझी)। नगर पंचायत मांझी के कुँवर टोली में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा की तीसरे दिन रविवार की कथा में पहुँचे महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कथावाचक आचार्य रविरंजन तेजस्वी जी को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि भगवान की कथा जहां होती है वहां सारे तीर्थ स्वयं ही आ जाते है। उन्होंने कहा कि भगवान राम की कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य त्रयताप से मुक्त होकर मोक्ष को प्राप्त करता है। इस अवसर पर कथावाचक ने कहा कि ज्ञान रूपी कौशल्या,उपासना रूपी सुमित्रा एवं क्रिया रूपी कैकेई के द्वारा राजा दशरथ को चारों पुत्रों की प्राप्ति हुईं। उन्होंने कहा कि जहां भगवान की कथा होती हैं वहाँ सभी देवताओं का वास होता है। इस अवसर पर श्री तेजस्वी द्वारा प्रस्तुत सोहर व भजन का श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया। समारोह में भाजपा नेता हेमनारायण सिंह,जयकिशोर सिंह,मनोज प्रसाद, कमल शर्मा,पूजा शर्मा,खुशबू ठाकुर,प्रो शिवाजी सिंह,अंकित सिंह राणा तथा निशांत सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें