क्रिकेट में मगध ने तिरहुत प्रमंडल को किया पराजित
सोनपुर मेला मगध प्रमंडल ने तिरहुत प्रमंडल को पराजित कर मैच अपने नाम कर लिया। मैच को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित इस राज्य स्तरीय छह दिवसीय क्रिके ट...
सोनपुर मेला सोनपुर। संवाद सूत्र एशिया प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला ग्राउंड के रेलवे स्टेडियम मे सोमवार को आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन मगध प्रमंडल ने तिरहुत प्रमंडल को पराजित कर मैच अपने नाम कर लिया। मैच को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित इस राज्य स्तरीय छह दिवसीय क्रिके ट प्रतियोगिता का पहला मैच मगध प्रमंडल और तिरहुत प्रमंडल के बीच खेला गया। तिरहुत प्रमंडल की टीम के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस टीम के खिलाड़ियों ने 20 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए। इस टीम के देवेन्द्र कुमार ने 22, एमडी राजा ने 27,मुकुल यादव ने13 और मिहिर कुमार ने 25 रन बनाए। दूसरी ओर जबाब में खेलने उतरी मगध प्रमंडल की टीम के खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन अच्छा रहा। वे भी 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 121 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आउट डोर खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट प्रतियोगिता के खेल संयोजक डा. राजेश शुभांगी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 11 टीमें भाग ले रही है। 13 दिसंबर को क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।