मढ़ौरा में लूट की योजना बनाते चार लुटेरे हथियारों के साथ गिरफ्तार
मढ़ौरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट की घटना का किया उद्भेदन हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधी पेज तीन की लीड मढ़ौरा। एक संवाददाता गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय आटा गांव से चार लुटेरों को मढ़ौरा पुलिस ने...

मढ़ौरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट की घटना का किया उद्भेदन गिरफ्तार अभियुक्तों का है आपराधिक इतिहास मढ़ौरा। एक संवाददाता गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय आटा गांव से चार लुटेरों को मढ़ौरा पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि आटा पूरब टोला पुराना चिमनी के पास कर्कट के कमरे में कुछ अपराधी अवैध हथियार के साथ इकट्ठा हुए है और लूट की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मढ़ौरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापामारी की गई। इस दौरान लूट की योजना बना रहे 4 अपराधकर्मियों को 3 देशी कट्टा एवं 6 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार इन चारों अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में गत 23 अप्रैल को तहती के पास से लूटी गई बाइक व मोबाइल में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है। इन लुटेरों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर 24 घंटे के अंदर लूटी गई बाइक व अन्य सामानों को बरामद कर लिया। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार लुटेरों ने साथ मिलकर दिन में लूट की योजना बनाने और रात में राहगिरों से लूट-पाट करने की बात स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार उपरोक्त दोनों कांडों में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। इन अपराधियों को किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार लुटेरों में शिल्हौरी निवासी दीपक कुमार सिंह,हसनपुरा निवासी विक्की कुमार,तेहती निवासी अभय कुमार, गनौरा निवासी सुबोध कुमार का नाम शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर मढ़ौरा और इसुआपुर थानों में कई गम्भीर मामले पहले से दर्ज है जो इनके आपराधिक इतिहास को बयां करते है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन देशी कट्टा, 6 जिंदा गोली, एक लूटी गई मोटरसाइकिल,एक लूटी गई मोबाइल, एक लूटी गई घड़ी,एक लूटी गई मोटरसाइकिल का हेलमेट, दो लूट में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल को बरामद किया है। इस छापेमारी टीम में मढ़ौरा के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पुलिस पदाधिकारी रविशंकर कुमार, संजीत कुमार,संदिप कुमार,अमरेन्द्र कुमार के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।