Hindi NewsBihar NewsChapra NewsLPG Tanker Overturns on NH 722 No Gas Leak Reported

मकेर में एनएच पर गैस टैंकर पलटा, आवागमन बाधित

मकेर में एन एच 722 पर एक एलपीजी गैस टैंकर पलट गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया। हालांकि, गैस लीक नहीं हुआ, जिससे बड़ा हादसा टल गया। ड्राइवर एम कुमार ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर से सीवान जा रहा था। प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 25 March 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
मकेर में एनएच पर गैस टैंकर पलटा, आवागमन बाधित

मकेर । थाना क्षेत्र के एन एच 722 बाई पास में सोमवार को देर रात मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही एलपीजी गैस टैंकर मकेर बाईपास में पलट गया। इसके कारण आवागमन बाधित हो गया। गनीमत रही कि गैस टैंकर लीक नहीं हुआ। इससे बड़ा हादसा बच गया। इस कांड में ड्राइवर व खलासी सुरक्षित बताये जाते हैं। ड्राइवर दरियापुर बिसाही गांव के एम कुमार ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर से एल पी जी गैस लोड कर सीवान जा रहा था कि रास्ते में उक्त घटना घट गई। गैस टैंकर पलटनें की सूचना पर प्रशासन सक्रिय हो गया। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और किरान मंगा ली गई है। पुलिस एन एच 722को जाम से मुक्त कराने में लगीं हैं। वहीं पलटी हुई गैस टैंकर को खड़ा करने का प्रयास चल रहा था। प्राथमिक शिक्षक संघ ने नौ सूत्री मांगों को लेकर डीईओ को सौंपा ज्ञापन छपरा, एक संवाददाता।सारण जि़ला प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीईओ को नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपकर पहल करने का आग्रह किया है । ज्ञापन में संघ ने तीन माह से जीओबी मद का वेतन विशिष्ट शिक्षकों को नहीं मिलने, सक्षमता प्रथम उत्तीर्ण विशिष्ट शारीरिक शिक्षकों का डाटा टेक्निकल जॉइनिंग उपलब्ध नहीं होने के कारण वेतन नहीं मिलने का जिक्र किया गया है। जिलाध्यक्ष अरविंद यादव,प्रधान सचिव सुरेंद्र सिंह, शोभनाथ शोभास्कर, सुमन प्रसाद,माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव विद्या सागर विद्यार्थी ,सोनम मिश्रा , सुमन भारती व अन्य शामिल थे। छठ पर्व को लेकर परीक्षा की तिथि में फेर बदल करने की मांग छपरा, एक संवाददाता। सामाजिक संगठन भारतीय युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा ने चैती छठ पर्व को लेकर ग्रेजुएशन के फस्र्ट सेमेस्टर 2024 -28 के परीक्षा की तिथि को और आगे बढ़ाने की मांग की है। मोर्चा के अध्यक्ष अमित नयन ने इसको लेकर जेपी विवि के कुलपति को ज्ञापन भी सौंप कर पहल करने का आग्रह किया है । ज्ञापन में बताया है कि 2 अप्रैल से आयोजित होने वाले परीक्षा के आरंभ के एक दिन पूर्व से ही चैती छठ महापूर्व आरंभ हो रहा है। ऐसे में छात्र हित में परीक्षा की तिथि में फेर बदल करने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें