ग्राहक सेवा केन्द्र से एक लाख 20 हजार की लूट
बीस हज़ार रुपये लूट लिए। अपराधियों ने संचालिकाओं के साथ मारपीट की। उनके ती मोबाइल भरी लूट कर चलते बने। अपराधियो की संख्या सात थी। वे तीन मोटरसाइकिलों पर आये थे। केंद्र के संचालक पशुपति सिंह की पुत्री...
नगरा। एक संवाददाता
सारण जिले के नगरा ओपी थाना क्षेत्र के अरवा गांव में स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से अपराधियों ने हथियार का भय दिखा एक लाख बीस हज़ार रुपये लूट लिए। अपराधियों ने संचालिकाओं के साथ मारपीट की। उनके ती मोबाइल भरी लूट कर चलते बने। अपराधियो की संख्या सात थी। वे तीन मोटरसाइकिलों पर आये थे। केंद्र के संचालक पशुपति सिंह की पुत्री रोशनी कुमारी व प्रीति कुमारी ने बताया कि दोपहर में केंद्र में लगभग दस बारह ग्राहक उपस्थित थे। इसी दौरान पांच की संख्या में अपराधी कट्टा लेकर अंदर आये और गेट बंद कर दिए। फिर उन दोनों बहनों के साथ मारपीट की। रुपये नहीं देने पर गोली मारने की बात एक अपराधी कहने लगा जिससे वे लोग काफी भय भीत हो गयीं। संचालिकाओं ने बताया है कि दो अपराधी बाहर खड़े थे। अपराधी अपने साथ सीसीटीवी भी ले गए। उन लोगों ने बताया कि वर्ष 2016 में भी इस ग्राहक केंद्र से 86 हजार की लूट हुई थी। नगरा ओपी क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन लूट की घटना से लोग स्तब्ध हैं। मालूम हो कि सोमवार को अपराधियों ने एक रिटायर्ड फौजी को गोली मारकर तीस हजार की लूट की थी। ओपीध्यक्ष रामयश राय ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है।जल्द ही अपराधियो की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।