एकमा नगर पंचायत कार्यालय में तालाबंदी
र्यालय में तालाबंदी की गई। हटाए गये कामगारों ने कार्यालय में से कार्यपालक पदाधिकारी समेत सभी कर्मियों आदि को बाहर निकालकर मेनगेट पर ताला जड़ दिया। फिर गेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए वहीं धरना पर भी...
एकमा। निज संवाददाता
नपं में दैनिक भत्ता पर रखे गए ग्रुप डी के कामगारों को सरकार के आदेश पर कार्यमुक्त किए जाने के विरोध में एकमा नपं के कार्यालय में तालाबंदी की गई। हटाए गये कामगारों ने कार्यालय में से कार्यपालक पदाधिकारी समेत सभी कर्मियों आदि को बाहर निकालकर मेनगेट पर ताला जड़ दिया। फिर गेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए वहीं धरना पर भी बैठ गए। हटाये गए कामगरों ने एलान किया कि जबतक उनको काम पर वापस नही रखा जाता है, तबतक उनका आंदोलन इसी तरह से बदस्तूर जारी रहेगा। नरेंद्र कुमार पांडेय, वैजनाथ यादव, नितेश कुमार यादव, संजीत कुमार आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि दैनिक मजदूरी पर कार्यरत नपं के विभिन्न पदों पर कार्यरत कामगारों को सरकार के विशेष सचिव के आदेश पर 1 फरवरी से सेवामुक्त किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।