व्यवसायी मुखियापति ने रंगदारी नहीं देने जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप
रसूलपुर के मुखियापति मिथिलेश प्रसाद ने चार ग्रामीणों पर रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि धानाडीह गांव में खेल मैदान निर्माण के दौरान मुन्ना और अनिल यादव ने...

रसूलपुर। स्थानीय रसूलपुर पंचायत के प्रसिद्ध व्यवसायी व मुखियापति मिथिलेश प्रसाद ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने का आरोप चार ग्रामीणों पर लगाया है। थाना में दिये गये आवेदन को एक एसआई द्वारा प्राप्त किया गया है। आवेदन में मुखियापति ने कहा है कि धानाडीह गांव में खेल मैदान निर्माण के ढलाई का कार्य रात में लाइट के सहारे चल रहा है। इस दौरान धानाडीह गांव के ही मुन्ना यादव और अनिल यादव आकर पचास हजार रुपये की रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर जाने से मारने और लाइसेंसी राइफल छीनने की धमकी दी। आवेदन में दो अन्य लोगों जिसमें एक अखबार से जुड़े पत्रकार और एक रियल स्टेट से जुड़े व्यक्ति पर इसके लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा आवेदन की जांच की जा रही है। एफआईआर होने की खबर नहीं है। इस संबंध में संपर्क करने पर पुलिस ने फोन रिसीव नहीं किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।