जलालपुर में लोजपा (आर) की हुई जिला स्तरीय बैठक
जलालपुर में 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाले लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के स्थापना दिवस को लेकर बैठक हुई। पार्टी नेताओं ने स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया। गोस्वामी समाज को...
जलालपुर, एक प्रतिनिधि। आगामी 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (आर ) के स्थापना दिवस के संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक जलालपुर में मंगलवार को सारण प्रमंडल प्रभारी एवं पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो.विधान चन्द्र भारती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्टी के वरीय नेताओं ने कहा कि पार्टी का स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा। साथ ही गोस्वामी समाज को केंद्र में पिछड़ा वर्ग आरक्षण दिलाए जाने की पुरानी मांग पर भी विचार विमर्श हुआ और यह तय किया गया कि इसे आगामी लोकसभा सत्र में एक प्रमुख एजेंडा के रूप में उठाया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में मनोज कुमार प्रदेश अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ सम्मिलित हुए वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर शर्मा, प्रदेश सचिव दिलीप यादव सियाराम कुमार यादव, हेमंत कुमार, प्रो. पी. के. निराला, सावलिया गिरी, मनोज गिरी, अनिल गिरी, जिलाध्यक्ष मनोरंजन पुरी, अमित कुमार गुप्ता, पंकज गिरी, गणेश मांझी, आदित्य भारती व अन्य थे। संचालन बलराम पुरी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।