नगरा प्रखंड की जीविका को मिला 1 लाख 80 हजार मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश
नगरा। संवाद सूत्रर नोडल पदाधिकारियों के साथ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक, दिलीप कुमार तथा कनीय अभियंता अरुण कुमार को बनाया...
नगरा। संवाद सूत्र
पंचायती राज विभाग व जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में नगरा बीडीओ श्रीनिवास ने कोरोना संक्रमण जैसी महामारी पर लगाम लगाने के लिए प्रखण्ड के दसों पंचायतों के प्रत्येक परिवार को 6 मास्क का वितरण समय पर करने के लिए पंचायतवार नोडल पदाधिकारियों के साथ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक, दिलीप कुमार तथा कनीय अभियंता अरुण कुमार को बनाया गया है। पंचायतवार नोडल पदाधिकारी के रूप में सांख्यिकी पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी,महिला प्रसार पदाधिकारी,कृषि समन्वयक, ए०टी०म०, आवास प्रर्यवेक्षक को बनाया गया है। वहीं कर्मियों के रुप में सभी पंचायत सचिव, विकास मित्र,आवास सहायक, किसान सलाहकार,पंचायत कार्यपालक सहायक, लेखा सहायक की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक परिवार को 6 मास्क की उपलब्धता के विषय पर बीडीओ श्रीनिवास ने बताया कि प्रखण्ड की दस पंचायतों के लिए प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक जीविका, दिलीप कुमार को पत्र के माध्यम से प्रत्येक पंचायतों में कार्ररत जीविका दीदीयों के समूहों द्वारा हाथों से निर्मित लगभग 1.80 लाख मास्क एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के लिए पत्र के माध्यम से कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।