Hindi NewsBihar NewsChapra NewsLive Telecast of PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment in Bihar

किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी

पीएम किसान निधि की 19वीं किस्त का दिखाया गया लाइव टेलीकास्ट बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त हस्तांतरण कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 24 Feb 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी

पीएम किसान निधि की 19वीं किस्त का दिखाया गया लाइव टेलीकास्ट दाउदपुर(मांझी)। कृषि विज्ञान केंद्र मांझी में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त हस्तांतरण कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष बीजेपी बृजमोहन सिंह, बीजेपी नेता हेम नारायण सिंह, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, मनोज प्रसाद, जय किशोर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बीजेपी ने भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. संजय कुमार राय ने कृषि विज्ञान केन्द्र में चल रही विभिन्न योजनाओं जैसे प्राकृतिक खेती, जलवायु के अनुकूल कृषि कार्यक्रम, सामूहिक अग्रिम पंक्ति प्रतिक्षण आदि के विषय में किसानों से विस्तार में चर्चा की। उन्होंने गर्मी में लगने वाले सब्ज़ियों के विषय में किसानों को विस्तार से समझाया तथा पोषण वाटिका का महत्व बताया। डॉ. जितेन्द्र चंदोला, उद्यान विशेषज्ञ ने ड्रोन टेक्नोलॉजी के विषय में किसानों से विस्तार से चर्चा की तथा ज़ीरो टिलेज मशीन के उपयोग के लिए किसान को प्रोत्साहित किया। डॉ. विजय कुमार ने मिट्टी के जाँच के लिए से में किसानों को प्रोत्साहित किया। साथ में पांच किसान सुनीता प्रसाद, रामेश्वर सिंह, दारोगा यादव, राजेश सिंह एवं उमेश पाण्डेय को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगभग एक पच्चास किसानों ने भाग लिया तथा वैज्ञानिकों से अपने विचारों को साझा किया। कृषि विज्ञान केन्द्र से रामा रंजन, रवि रंजन, उमाशंकर, अंकित मिश्रा, अवनीश पांडेय ने अपना सहयोग दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें