लाइव-कोविड-19 जांच के लिए उमड़ी सेना अभ्यर्थियों की भीड़, अफरातफरी
जब सैकड़ों की संख्या में सेना में भर्ती होने वाले अभ्यर्थी काउंटर पर पहुंच गये। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अस्पताल प्रशासन और गार्ड को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी । बाद में किसी तरह भीड़ को नियंत्रित...
लाइव-कोविड-19 जांच के लिए उमड़ी सेना अभ्यर्थियों की भीड़, अफरातफरी
छपरा सदर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर उमडे अभ्यर्थी
हमारे संवाददाता
छपरा। छपरा सदर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर व कोविड-19 जांच केंद्र पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सैकड़ों की संख्या में सेना में भर्ती होने वाले अभ्यर्थी काउंटर पर पहुंच गये। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अस्पताल प्रशासन और गार्ड को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी । बाद में किसी तरह भीड़ को नियंत्रित किया गया। मालूम हो कि मुजफ्फरपुर में सेना की बहाली होने वाली है और उसमें सेना के अधिकारियों के द्वारा अनिवार्य रूप से कोविड टेस्ट की रिपोर्ट जमा करनी है। रिपोर्ट नेगेटिव आने वाले अभ्यार्थियों को ही उसमें प्राथमिकता दिये जाने की बात है। बिना कोविड टेस्ट के कोई भी सेना भर्ती में अभ्यर्थी भाग नहीं लेगा। इसी को देखते हुए सैकड़ों की संख्या में युवा छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी के पहले रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंचे। अभ्यर्थियों की भीड़ इतनी थी कि वहां काउंटर पर बैठे कर्मी को उनका रजिस्ट्रेशन करने में परेशानी शुरू हो गई। जिन का रजिस्ट्रेशन हो गया, वे अभ्यर्थी जब कोविड-19 टेस्ट के लिए सदर अस्पताल कैंपस स्थित केंद्र पर पहुंचे तो वहां भी स्थिति अफरा तफरी वाली बन गई। कोविड-19 टेस्ट कराने पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना था कि अस्पताल प्रशासन की ओर से महज एक ही काउंटर खोला गया था। इस वजह से रजिस्ट्रेशन कराने में काफी परेशानी हुई और अगर दो से तीन काउंटर रजिस्ट्रेशन के लिए खोल दिए जाते तो यह समस्या उत्पन्न नहीं होती। आपको बता दें कि दो काउंटर पर महिला तथा अन्य मरीजों का भी रजिस्ट्रेशन हो रहा था। कुछ अभ्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन तो हुआ तो कुछ रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गए जिन्हें अस्पताल प्रशासन की ओर से दूसरे दिन बुलाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।