Hindi NewsBihar NewsChapra NewsLIC Manager Rajnikant Complains of Misconduct by Police Officer in Gadkha

बदसलूकी का विरोध करने पर चालान काटने की शिकायत

गड़खा बाजार के एलआईसी सहायक शाखा प्रबंधक रजनीकांत चौधरी ने पुलिस अधिकारी पर बदसलूकी और विरोध करने पर चालान काटने का आरोप लगाया। उन्होंने एसपी को आवेदन दिया, जिसमें कहा गया कि पुलिस अधिकारी ने उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 1 Nov 2024 09:54 PM
share Share
Follow Us on

गड़खा, एक संवाददाता। गड़खा बाज़ार निवासी व एलआईसी के सहायक शाखा प्रबंधक रजनीकांत चौधरी ने एसपी को आवेदन देकर पुलिस अधिकारी पर बदसलूकी करने और विरोध करने पर गाड़ी का चालान काटने का आरोप लगाया है। शिकायत पत्र में उन्होंने कहा है कि वह गड़खा बाजार के खोदाईबाग रोड स्थित आवास पर अपनी गाड़ी पार्क कर रहे थे तभी वहां पुलिस की गाड़ी पहुंची और उसमे से उतरे एक पुलिस अधिकारी उनके साथ बदसलूकी करने लगे। जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो वे भड़क गये और गाली गलौज करने लगे। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने उनकी गाड़ी की तस्वीर खींच ली। इसके बाद उनके मोबाइल पर साढ़े चार हज़ार रुपये का चालान काटे जाने का मैसेज आया। मामले की जांच करा कार्रवाई की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें