अभिकर्ताओं ने मांगों को लेकर 28 वें दिन भी किया धरना-प्रदर्शन
छपरा में एलआईसी अभिकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया। वे प्रबंधन के निर्णय के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि क्लॉबैक क्लॉज लागू किया जाए, पुराना कमीशन बहाल किया जाए और...
छपरा, एक संवाददाता। एलआइसी अभिकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर छपरा शाखा वन व टू के सामने सोमवार को धरना दिया। मैनेजमेंट के निर्णय के विरुद्ध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया । लियाफी के तत्वावधान में आंदोलन के 28 वें दिन भी नया बीमा, रिन्युअल व कार्यालय से सम्बंधित कोई भी कार्य नहीं किया गया। मौके पर संयुक संघ के अध्यक्ष अंजनी कुमार , डॉ रणंजय सिंह, कन्हैया सिंह, जयप्रकाश सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, राजू यादव व अन्य ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि एलआईसी प्रबंधन जब तक हमारी जायज मांगों को नहीं मानता तब तक छपरा समेत पूरे देश में अभिकर्ताओं का आंदोलन जारी रहेगा। मालूम हो कि एलआईसी अभिकर्ता प्रबंधन से क्लॉबैक क्लॉज लागू न करने, पुराना कमीशन लागू करने, पॉलिसी में प्रीमियम वृद्धि को घटाने, बीमाधन पर बोनस बढ़ाने, पॉलिसी के लोन के ब्याज में कमी करने, पॉलिसी रिवाइवल पर जीएसटी खत्म करने, नई बीमा पॉलिसी लेने पर जीएसटी हटाने आदि को लेकर विगत 1 अक्टूबर से ही अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। प्रर्दशन में राजीव कुमार सिंह मुन्ना, ब्रजकिशोर सिंह, अविनाश सिंह, अनिरुद्ध सिंह, रामनाथ सिंघा, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, अरुण कुमार सिंह, तारकेश्वर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुजीत कुमार सुमन, दीपक सिंह, कामेंद्र सिंह, शैलेश सिंह समेत बड़ी संख्या में अभिकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।