एलआईसी अभिकर्ताओं ने सांसद सिग्रीवाल को सौंपा ज्ञापन
छपरा में एलआईसी अभिकर्ताओं ने सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से मुलाकात कर सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। अभिकर्ता क्लॉबैक क्लॉज, पुराना कमीशन, प्रिमियम वृद्धि, बोनस, लोन ब्याज, जीएसटी समाप्ति और नई...
छपरा, एक संवाददाता। एलआईसी अभिकर्ताओं ने महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से मुलाकात कर लोकसभा में मुद्दा उठाने के लिए अपनी सात सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन बुधवार को सौंपा । ज्ञापन में बताया है कि जब यह मामला लोकसभा में उठेगा तब केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित होगा । मालूम हो कि अभिकर्ता पिछले एक अक्टूबर से हीं एलआईसी प्रबंधन से क्लॉबैक क्लॉज लागू न करने, पुराना कमीशन लागू करने ,पॉलिसी में प्रिमियम वृद्धि को घटाने, बीमाधन पर बोनस बढ़ाने, पॉलिसी के लोन के ब्याज में कमी करने, पॉलिसी रिवाइवल पर जीएसटी खत्म करने, नई बीमा पॉलिसी लेने पर जीएसटी हटाने की मांग कर रहे हैं।लियाफी व राष्ट्रीय संगठन सचिव गंगा शरण सिंह के नेतृत्व में राजू यादव, डॉ रणंजय सिंह, शत्रुध्न प्रसाद, संजय सिंह, दुलार सिंह, मनोज प्रसाद, संजीव सिंह, विनय सिंह, अजय प्रसाद समेत कई अन्य अभिकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।