भागवत ही भगवान प्राप्ति का सर्व श्रेष्ठ साधन : अभिषेक जी महाराज
सोनपुर में लालू प्रसाद हाई स्कूल में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के तीसरे दिन आचार्य अभिषेक जी महाराज ने कहा कि भागवत भगवान प्राप्ति का सर्वोत्तम साधन है। उन्होंने श्रद्धालुओं को भक्ति के...
सोनपुर। संवाद सूत्र सबलपुर पूर्वी पंचायत के हस्ती टोला स्थित लालू प्रसाद हाई स्कूल परिसर में आगामी आठ जनवरी तक आयोजित होने वाले सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ में के तीसरे दिन शनिवार की शाम वृंदावन से पधारे आचार्य अभिषेक जी महाराज को सुनने के लिए महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि कलि काल में भागवत ही भगवान प्राप्ति का सर्व श्रेष्ठ साधन है। प्रभु की अराधना एवं उनकी कथा का श्रवण करने से मानव को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। अनंत जन्मों के पुण्यों के फलस्वरूप ही श्रीमदभागवत कथा के श्रवण करने का परम सौभागय प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि भक्ति में ही शक्ति है। उन्होंने ध्रुव एवं भक्त प्रह्लाद, भगवान वामन के जन्म समेत भागवत कथा के कई प्रसंगों की संगीतमय प्रस्तुति कर श्रोताओं का मन मोह लिया। इस अवसर पर आचार्य अमन मिश्रा, विनोद बाबा, विन्देश्वर कुमार, लालबाबू पटेल, मुंशीलाल राय, मुकेश शर्मा समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।