इसुआपुर में विवादित जमीन पर सरकार भवन बनाने का रैयतों ने किया विरोध
इसुआपुर में लौवां पंचायत में सरकार द्वारा चयनित जमीन पर रैयतों ने मापी का विरोध किया, उनका कहना है कि यह जमीन उनके कब्जे में है। दूसरी ओर, दरियापुर में शादी की नीयत से एक युवती का अपहरण किया गया,...
इसुआपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के लौवां पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए सरकार द्वारा चयनित जमीन पर मंगलवार को मापी करने पहुंचे अमीन को रैयतों ने विरोध किया। रैयतों का कहना था कि जिस जमीन को सीओ द्वारा चयनित किया गया है, उस जमीन पर हमलोगों का कब्जा है। वहीं रैयतों ने बताया कि खाता नम्बर 184 तथा सर्वे नंबर 520 रकबा पांच बीघा 10 कठ्ठा का यह जमीन मालिकान जमीन है। जिस पर मालिक द्वारा लगभग 25 ग्रामीणों को 1956 से पूर्व पट्टा दिया गया है। उसी पट्टे के आधार पर सब लोगों ने दाखिल खारिज कराकर 1956 से ही मालगुजारी दे रहे हैं। हम सभी रैयत भूमिहीन हैं और इस जमीन के अलावा उन्हें कोई दूसरी जमीन नहीं है। मुखिया व सीओ पर जबरन जमीन को सरकार भवन बनाने के लिए चयनित करने का आरोप लगाया। दरियापुर में शादी की नीयत से युवती का अपहरण दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर से शादी की नीयत से एक युवती का अपहरण कर लिया गया। इस संबंध में युवती की मां ने नगवां गांव के दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर में उसने कहा कि रात्रि में उसकी पुत्री घर में सोई हुई थी। सुबह शौच करने गई थी।काफी देर बीत जाने के बाद उसकी खोजबीन की गई तो पता चला कि नगवां गांव के दो लोगों द्वारा शादी की नीयत से उसका अपहरण कर लिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। शराब का सप्लायर गिरफ्तार,बाइक जब्त दरियापुर। स्थानीय पुलिस ने दरिहरा के पास से बाइक पर देसी शराब लेकर जा रहे एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब सप्लायर पप्पू कुमार बेलहर का रहने वाला है। उसकी बाइक पर लदी 50 लीटर देसी शराब पुलिस ने बरामद की है। इसके बाद उसकी बाइक जब्त कर ली गई। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम गश्त में निकली थी। इसी बीच वह बैंक से सप्लाई करने के लिए शराब लेकर जा रहा था। पुलिस को देख कर वह भागने की कोशिश करने लगा तभी वह अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गया। इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर उसकी तलाशी शुरू की तब बाइक पर लदी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा एकमा। स्थानीय थाना पुलिस ने दाउदपुर थाना क्षेत्र के सर्यूपार गांव निवासी गुड्डू यादव को घर से गिरफ्तार कर लिया। एकमा थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एकमा थाने में पुर्व के कई मामलों में नामजद था ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।