Hindi NewsBihar NewsChapra NewsLand Dispute Leads to Violent Clash in Mirzapur Over a Dozen Injured

मिर्जापुर में मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने कराई प्राथमिकी,एक गिरफ्तार

मिर्जापुर में जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। संजय सिंह की पत्नी ने सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जबकि रविंद्र सिंह ने चार लोगों को अभियुक्त बनाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 22 Feb 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
 मिर्जापुर में मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने कराई प्राथमिकी,एक गिरफ्तार

परसा,एक संवाददाता। प्रखंड के मिर्जापुर में यज्ञशाला के समीप जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक दर्जन से अधिक लोगों के जख्मी के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिर्जापुर निवासी संजय सिंह की जख्मी पत्नी बेबी देवी ने जहां सात के खिलाफ लाठी,डंडे व गड़ासे से मारपीट किए जाने की शिकायत की है वहीं दूसरे पक्ष से मिर्जापुर निवासी रविंद्र सिंह ने भी चार लोगों को अभियुक्त बनाया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूसरे पक्ष के रविंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सक्रिय है।मालूम हो कि शुक्रवार को मिर्जापुर स्थित यज्ञशाला के समीप जमीन की विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे,व धारदार हथियार से मारपीट की घटना में करीब डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हुए थे, जिनका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में किए जाने के बाद गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें