Hindi NewsBihar NewsChapra NewsLalu Prasad Yadav Promises New Bihar Under Tejashwi s Leadership

तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनी तो नया बिहार बनाएंगे:लालू

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एकमा में जोरदार स्वागत के दौरान कहा कि अगर तेजस्वी की नेतृत्व में सरकार बनी तो नया बिहार बनाएंगे। उन्होंने सारण के विकास में किए गए कार्यों का उल्लेख किया और एनडीए...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 1 March 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनी तो नया बिहार बनाएंगे:लालू

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एकमा में जोरदार हुआ स्वागत एकमा। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अगर तेजस्वी की नेतृत्व में सरकार बनी तो नया बिहार बनाएंगे। हमने सारण के विकास के लिए बहुत कुछ किया है। आगे भी करेंगे। सारण के विकास के लिए हमने उद्योग के रूप में रेल पहिया रेल इंजन कारखाना, इंजीनियरिग, मेडिकल कॉलेज को स्थापित किया। उन्होंने एनडीए की सरकार पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य के हर कोने से अपराधियों को टिकट देकर विधायक बनाकर अपनी सरकार बनाई। आज भी अपराधियों के बल पर ही सरकार चला रहे हैं। राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार व अफसरशाही बेलगाम है। सरकारी दफ्तरों में बिना चढ़ावा किये कोई काम नहीं होता है। एकमा के राजद विधायक श्रीकांत यादव के आवास पर हुई बैटक में महागठबंधन के नेताओं ने हिस्सा लिया। लालू प्रसाद ने विधायक श्रीकांत यादव को सरल स्वभाव के नेता बताते हुए कहा कि आप सभी लोग आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में श्रीकांत यादव को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाएं। वे आप लोगो के बीच के ही भाई भतीजा हैं। मांझी के विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा कि लालू यादव उपस्थित लोगों का अभिवादन कर चुके हैं। अब मुझे अभिवादन करने के लिए शब्द नहीं है। जिला अध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि अगर तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनी तो महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं चलाएंगे। माई बहिन मान योजना के तहत 2500 रुपया प्रतिमाह सम्मान के रूप में दिया जाएगा। प्रतिमाह 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जायेगी। वृद्धा विधवा, विकलांग पेंशन 400 सौ रुपया से बढ़कर ₹1500 प्रति में प्रतिमाह दिया जाएगा। साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर 1200 के बदले 400 रुपये में दिया जाएगा। तेजस्वी की 17 माह की सरकार में चार लाख पचास हजार नौकरी दी गई। नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षक के रूप में दर्जा दिया गया। इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने विचार रखे। इसके पूर्व लालू प्रसाद यादव शनिवार को अपने निर्धारित समय पर एकमा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 राजपुर टोले स्थित विधायक के आवास पर पहुंचे जहां हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय लोगो ने गाजे बाजे के साथ फूल माला पहनाकर गर्म जोशी से उनका स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता राजद नेता शक्ति यादव ने की। मांझी के विधायक सत्येंद्र यादव, पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम, विधायक छोटे लाल यादव, विधायक हरिशंकर यादव, जिला अध्यक्ष सुनील राय ने एक दूसरे को फूल माला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक श्रीकांत यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अंगवस्त्र व राजद के प्रतीक चिन्ह लालटेन भेंट स्वरूप देकर उन्हें सम्मानित किया। लालू यादव ने बैठक में राजद नेता रामलाल यादव रामाशीष यादव,मनान खां, राकेश यादव, मनोज साह, अजित कुशवाहा, अनवर खां, वकील यादव, मुलाजिम अंसारी, सुभाष यादव, अनिल यादव,कन्हैया यादव,अशोक राय आदि समेत पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक काफी संख्या में उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें