Hindi NewsBihar NewsChapra NewsLack of High Schools for Boys in Madhoura Urgent Need for Facilities

मढ़ौरा के 15 उत्क्रमित हाई स्कूलों में शिक्षक व सुविधाओं का घोर अभाव

मढ़ौरा प्रखंड में लड़कों के लिए कोई हाई स्कूल नहीं है, जबकि लड़कियों के लिए एक स्कूल है। 15 मिडिल स्कूलों को हाई स्कूल में अपग्रेड किया गया है, लेकिन आवश्यक सुविधाओं का भारी अभाव है। स्थानीय विधायक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 8 May 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
मढ़ौरा के 15 उत्क्रमित हाई स्कूलों में शिक्षक व सुविधाओं का घोर अभाव

मढ़ौरा का एक ऐसा भी पंचायत है जहां लड़को के लिए कोई हाई स्कूल नही है मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा प्रखंड में करीब 15 मिडिल स्कूलों को अपग्रेड कर हाई स्कूल का दर्जा दिया गया जबकि कुछ अन्य हाई स्कूल जिसे प्लस टू का दर्जा मिला है किंतु वहां जरूरी सुविधा जस की तस रह गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां के उत्क्रमित हाई स्कूलों में लाइब्रेरी, लैब, कैमरा, शिक्षक, पेयजल, शौचालय, बिजली, पंखा सहित अन्य जरूरी आधारभूत संसाधनों का भारी अभाव है। इतना ही नहीं मढ़ौरा का भुआलपुर एक ऐसी पंचायत है जहां लड़कियों के लिए तो हाई स्कूल है लेकिन लड़कों के लिए एक भी हाई स्कूल नहीं है।

इस कारण यहां के लड़कों को हाई स्कूल की शिक्षा के लिए दूसरी पंचायत के स्कूलों में जाना पड़ता है। इससे उसे काफी परेशानी होती है। स्थानीय निवासी बिंदु कुमारी का कहना है कि भुआलपुर पंचायत स्थानीय विधायक व पूर्वमंत्री जितेंद्र कुमार राय का गृह पंचायत है। बावजूद इसके यहां आज तक लड़कों के लिए कोई हाई स्कूल नहीं खुल सका है। इस कारण यहां के लड़कों को दूसरी जगह पढ़ने जाना पड़ता है। अनुमंडल मुख्यालय मढ़ौरा का मढ़ौरा हाई स्कूल पिछले काफी दिनों से प्लस टू का दर्जा प्राप्त किया हुआ है लेकिन यहां शिक्षकों के साथ-साथ वर्ग संचालित करने के लिए क्लास रूम , पेयजल, शौचालय आदि का घोर अभाव है। इस स्कूल में साइंस के एक भी शिक्षक नहीं है। फिर भी यहां पढ़ाई का कोरम पूरा किया जाता है । मढ़ौरा हाई स्कूल में लगभग तीन हजार छात्र छात्राएं हैं जबकि कमरा महज 11 है। जिस कारण सप्ताह में तीन दिन छात्राएं तो तीन दिन छात्रों को पढ़ाने का कोरम पूरा किया जाता है। मढ़ौरा के जिन 15 स्कूलों को अपग्रेड किया गया है उनमें मुख्य रूप से उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौतन,उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसनपुरा, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भावलपुर, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अवांरी,उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिल्हौरी, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेथुआ, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अगहरा, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरपुर,उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहुआरापट्टी ननफर, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधोपुर, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इसरौली,उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असोईया, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेजपुरवा, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुबारकपुर का नाम शामिल है। इसमे केवल नेथुआ और मुबारकपुर में भवन बना है बाकी जगह अभीतक कोई मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें