Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराKolkata-Ghazipur City Express Averted Disaster After Track Breakage

छपरा-वाराणसी रेलखंड पर रेल ट्रैक टूटा, अप लाइन ट्रैक एक घंटे बाधित

कोलकाता- गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची द ट्रेनों का छपरा-बलिया रेलखंड पर परिचालन शुरू फोटो 9- टूटे रेल ट्रैक का निरीक्षण करते रेलवे के अधिकारी व आरपीएफ के सहायक सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 11 Nov 2024 10:45 PM
share Share

कोलकाता- गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी, जांच-पड़ताल शुरू रेल ट्रैक मरम्मत के बाद ट्रेनों का छपरा-बलिया रेलखंड पर परिचालन शुरू छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा-बलिया रेलखंड पर एक बड़ा हादसा सोमवार को टल गया। कोलकाता - गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी। गौतम स्थान स्टेशन के समीप अप लाइन ट्रैक टूटने पर गेटमैन की नजर पड़ते ही उसने लाल झंडी दिखा कर खतरे का संकेत दिया जिसके बाद लोको पायलट व सहायक लोको पायलट ने इमरजेंसी बे्रक लगा कर अपनी सूझबूझ से बड़े हादसे को टाल दिया। छपरा-वाराणसी रेलखण्ड के गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के समीप अप रेलवे ट्रैक टूटने से करीब एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। इसके बाद आनन-फानन में रेलवे के अधिकारी व रेल कर्मचारी मरम्मत में जुट गए । अस्थायी तौर पर टूटे ट्रैक की मरम्मत कर यातायात को चालू कर दिया गया है। हालांकि सावधानी के तौर पर सभी ट्रेनों को 20 की स्पीड से गुजारा जा रहा है। रेलवे ट्रैक के टूटने की जानकारी मिलने के साथ ही छपरा व बलिया से रेलवे के प्रशासनिक व टेक्निकल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं। रेलवे ट्रैक के बीच लगभग तीन इंच का गैप हो गया था। हालांकि इसे ठंड के मौसम के प्रभाव से टूटने की बात बताई जा रही है। रेलवे के पीडब्ल्यूआई राजकुमार सिंह ने बताया कि तापमान में बदलाव के कारण ट्रैक में गैप हुआ था। 20 एमएम के आसपास गैप हुआ था जिसका अस्थायी तौर पर मरम्मत कर लिया गया है। ट्रैक मैन द्वारा ट्रैक जांच करने के बाद इसकी जनाकारी दी गई। ट्रैक मैन गौतम राय के द्वारा टूटे रेल ट्रैक के बारे में जानकारी देने व लोको पायलट दीपक कुमार व सहायक लोको पायलट सुभांशु राज की सूझबूझ से इस बड़े हादसे को टाले जाने की घटना के बाद यात्रियों ने जहां राहत की सांस ली वहीं उनके कार्यों की भी सराहना की। अस्थायी तौर पर जागल प्लेट व क्लैम्प बंधा गया है। इधर घटनास्थल पर आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पवार व रेलवे के अन्य अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर इसकी जांच शुरू कर दी हे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें