Hindi NewsBihar NewsChapra NewsKidnappers Steal Pickup Truck Loaded with Groceries Near Dariyapur

चालक को बंधक बना किराना सामान लदा पिकअप ले भागे अपराधी

दरियापुर में मंचितवा पुल के पास अपराधियों ने एक चालक को बंधक बना कर किराना सामान लदा पिकअप लेकर फरार हो गए। चालक को बाद में सोनपुर में मुक्त किया गया। पिकअप में मेथी, सरसों, मिर्च, किसमिस और ड्राईफूड...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 25 Dec 2024 09:29 PM
share Share
Follow Us on

दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मंचितवा पुल के पास से अपराधी चालक को बंधक बना कर किराना सामान लदा पिकअप लेकर फरार हो गए। बाद में चालक को सोनपुर में मुक्त कर दिया। बताया जा रहा है कि पिकअप पर 16 बोरी मेथी,26 बोरी सरसों,38 बोरी मिर्च,8 बोरी किसमिस व दो कार्टून ड्राईफुड लदा हुआ था। जानकारी के अनुसार, चालक बॉबी उर्फ मुन्ना मारूफगंज पटना से पिकअप पर सामान लोड कर सीवान जा रहा था। शीतलपुर परसा पथ पर मंचितवा पुल के पास उजके कार पर चार की संख्या में सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर पिकअप को रुकवाया। फिर चालक को डरा धमका कर कार में बैठा लिया। इसके बाद अपराधियों ने कार व पिकअप को पटना की तरफ मोर दिए।बाद में चालक मुन्ना को अपराधियों ने सोनपुर में मुक्त कर दिया और सामान लदा पिकअप लेकर फरार हो गए। किसी तरह चालक थाना पहुंचा।फिर उसने पटना मारूफगंज पत्थर घाट के हिजड़ा उर्फ घुलटन को नामजद व तीन अन्य को अज्ञात अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें