Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराKartik Purnima Mela Sonpur Rail Division Prepares for Heavy Crowds with Extra Ticket Counters

सोनपुर मेले में भीड़ नियंत्रण के लिए खोले गये 14 अतिरिक्त टिकट काउंटर

सोनपुर में कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के मार्गदर्शन में व्यापक प्रबंध किए गए हैं। 14 से 16 नवंबर तक 24 अतिरिक्त टिकट काउंटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 14 Nov 2024 09:42 PM
share Share

सोनपुर। कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के मार्गदर्शन में सोनपुर रेल मंडल द्वारा गंगा स्नान व मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ के मद्देनजर सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध व व्यवस्थाएं की गई हैं। मेला के प्रबंधन के लिए 14 नवम्बर से 16 नवम्बर तक मेले में आए हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 24 अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गये हंैं। अत्यधिक भीड़ होने के कारण इसके अलावा और भी अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे। सभी काउंटरों के लिए पर्याप्त संख्या में बुकिंग क्लर्क प्रतिनियुक्त किए गये हैं जिससे यात्रियों को आसानी से टिकट प्राप्त होगा । इसके अलावा स्टेशन के सभी एंट्री व एग्जिट गेटों पर प्रचलित स्टेशनों के प्री प्रिंटेड टिकट दिया जाएगा जिससे काउंटरों पर भीड़ -भाड़ की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। इस अवसर पर सोनपुर , हाजीपुर व मुजफ्फरपुर जैसे बड़े स्टेशनों पर भीड़ के नियंत्रण के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। प्रबंधन के लिए वरीय अधिकारी ,03 एसीएम सहित 6 वाणिज्य निरीक्षक, 74 टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ़ की टीम सोनपुर व हाजीपुर स्टेशनों पर पूरे दिन उपस्थित रह कर स्टेशन के प्लेटफार्म ,ऊपरगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया आदि में पूरे दिन तैनात रहते हुए भीड़ नियंत्रण ,यात्री सुविधा, आवागमन व प्रस्थान की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा मंडल कार्यालय सोनपुर में मेला सेल नामक एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है वहां से सारी व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही है । -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें