दरियापुर में कानू हलवाई समाज का जिला सम्मेलन आयोजित
फोटो 11 दरियापुर के ठीका में कानू हलवाई समाज के जिला सम्मेलन में शामिल अतिथिको कानू हलवाई समाज का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया।इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन साह ने कहा कि यह समाज आज हाशिये...
दरियापुर।प्रखंड के ठीका सामुदायिक भवन परिसर में रविवार को कानू हलवाई समाज का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया।इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन साह ने कहा कि यह समाज आज हाशिये पर है।इस समाज के लोगों का सरकार में कोई प्रतिनिधत्व नहीं मिलता है।इसकी मुख्य वजह है असंगठित होकर रहना। आज हमें आपसी वैर भाव भुला कर एक होने की जरूरत है।समाज के वरीय नेता शंकर शर्मा ने कहा कि हमें अपने अधिकार को पाने के लिए संगठित होकर संघर्ष करना होगा।लोजपा नेता मनोज कुमार ने युवाओं से आगे आने की अपील की। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र साह ने कहा कि कानू हलवाई समाज जहां भी है वहां जा जाकर जनसंपर्क बनाकर एकजुट करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।इसमें सबको साथ देने की जरूरत है।महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रीना देवी,परमेश्वर साह,जय किशुन साह,हरेंद्र साह,रम्भा देवी ,ललिता देवी,गीता देवी,कुंती देवी, त्रिलोकी साह, दीपक साह आदि ने सम्मेलन में भाग लिया। जय प्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र हुए गोल्ड मेडल से सम्मानित छपरा, एक संवाददाता। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय श्रीचंद उदासीन महाविद्यालय,हिलसा ,नालंदा में भारतीय मनोवैज्ञानिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में वर्तमान शोध के अवसर व चुनौतियां विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार से पूरे प्रदेश से 200 से अधिक शोधकर्ताओं, शिक्षक,मनोवैज्ञानिक, शिक्षाविद के द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किया गया। सेमिनार के दूसरे दिन तकनीकी सत्र का आयोजन किया जिसमें जय प्रकाश विश्वविद्यालय के 35 छात्रों के द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किया गया। उत्कृष्ट शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले छात्रों को भारतीय मनोवैज्ञानिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो डॉ तारनी जी के द्वारा रवि शेखर आजाद, मनोरंजन पाठक, अंजली कुमारी, विकास रंजन,रिंकी कुमारी, रंजित कुमार, रितु शिखा व पूजा कुमारी को गोल्ड मेडल अवार्ड से सम्मानित किया गया। जय प्रकाश विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो डॉ पूनम सिंह ने नालंदा में हुए समान्नित सभी शोधार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। समस्या संग्रह सह निदान अभियान जल्द शुरू करेगा शिक्षक संघ छपरा, एक संवाददाता।परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ समस्या संग्रह सह निदान अभियान जल्द शुरू करेगा। उक्त बातें संघ की ओर आयोजित बैठक में रविवार को घोषणा की गई। परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा इस तरह के अभियान से शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए चलाया जाता है जो अभियान पिछले दस वर्षों से प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर शिक्षकों की समस्या समाधान के लिए आवेदन पत्र संकलित किया जाता है । प्राप्त आवेदनों को समेकित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी व शिक्षा विभाग तक समाधान के लिए पहुंचाया जाता है । शिक्षक नेता संजय यादव ने कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य शिक्षा से जुड़ी समस्याओं का निराकरण कराना है। बैठक में संजय यादव,हवलदार मांझी,अनुज यादव,निजाम अहमद,राकेश कुमार सिंह,राजकुमार प्रसाद, शाहजहां अंसारी,पीयूष तिवारी,अमृतेश कुमार पप्पू,फिरोज इक़बाल,रंजीत कुमार सिंह,जितेंद्र कुमार सिंह,रमेश कुमार सिंह,राजीव कुमार सिंह,सुनील कुमार सिंह,राहुल रंजन,विनायक कुमार यादव,मंटू कुमार मिश्रा,श्यामबाबू सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।