शिक्षिका की पुत्री ज्योति बनी राजस्व अधिकारी, परिजनों में खुशी
मशरक की ज्योति कुमारी ने 69 वें बीपीएससी में राजस्व अधिकारी का पद हासिल कर अपने परिवार को गर्वित किया। उसने गांव के स्कूल से शिक्षा प्राप्त की और केमिस्ट्री में ग्रेजुएट होने के बाद सोशियोलॉजी में...
मशरक। एक संवाददाता मशरक पूरब टोला निवासी ज्योति कुमारी ने 69 वें बीपीएससी में राजस्व अधिकारी का पद हासिल कर पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है। वह पूर्व प्रधानाध्यापक रामेश्वर सिंह व चिंता देवी की पोती एवं प्रधानाध्यापिका सावित्री कुमारी व अजय कुमार सिंह की बेटी है। प्राथमिक शिक्षा दीक्षा गांव के स्कूल से ही रही है। इसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई केमिस्ट्री व मास्टर्स की पढ़ाई इन्होंने सोशियोलॉजी से की है । कुछ समय से ये सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थीं। ज्योति ने सफलता का श्रेय अपनी मां को देते हुए कहा की इन्हीं के समर्पण और संघर्ष से मैं कुछ कर पायी हूं। आगे भी निरंतर सफलता अर्जित करने को प्रयासरत रहूंगी। ज्योति का पैतृक आवास सीमावर्ती सीवान जिला के भगवानपुर थानांतर्गत मघरी गांव है । प्राथमिक शिक्षक संघ का शिष्टमंडल मिला डीपीओ से छपरा, एक संवाददाता। सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ का शिष्टमंडल बुधवार को समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ प्रियंका कुमारी से मुलाकात कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। डीपीओ को बताया कि शौचालय, चापाकल, स्कूल की बाउंड्री नहीं होने, मरम्मती नहीं होने से स्कूल की स्थिति भयावह होती जा रही है। इसपर डीपीओ ने शिष्टमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और इसके निराकरण करने का आश्वासन दिया । शिष्टमंडल में जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव, प्रधान सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह, सोनपुर कार्यालय सचिव ओम सिंह यादव ,सुमन प्रसाद,संजयशर्मा,संजय राय,नीरज सिंह, शिखा सिन्हा,डॉ तृप्ति, अरविंद पांडे व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।