जिले में कोरोना से पत्रकार, किसान सलाहकार समेत पांच की मौत
के किसान सलाहकार अवारी निवासी विजय कुमार सिन्हा व अन्य शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, रिविलगंज निवासी व संजीवनी समाचार पोर्टल के वरीय संपादक गुड्ड राय का आकस्मिक निधन बुधवार की देर रात पटना के एक...
छपरा। हिटी
जिले में कोरोना से किसान सलाहकार, पत्रकार समेत पांच लोगों की गुरुवार को मौत हो गयी। इनमें वरीय पत्रकार गुड्डू राय, मढ़ौरा के किसान सलाहकार अवारी निवासी विजय कुमार सिन्हा व अन्य शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, रिविलगंज निवासी व संजीवनी समाचार पोर्टल के वरीय संपादक गुड्ड राय का आकस्मिक निधन बुधवार की देर रात पटना के एक अस्पताल में हो गया। सांस लेने में हो रही परेशानी के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुड्डु राय की लगभग बीस वर्षों से विभिन्न अखबार व पोर्टल मीडिया में सक्रिय रहने से लोगों की बीच पहचान थी। उनकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों, पत्रकारों व पहचान वालों में शोक की लहर दौड़ गई। उनका शव देर रात रिविलगंज बाजार के शमशुदीनपुर गांव पहुंचा। सेमरिया स्थित मुक्ति धाम में स्व राय का अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके छोटे भाई संपत कुमार ने दी। आठ भाइयों में सबसे बड़े वरीय पत्रकार गुड्डू राय को एक बेटा और बेटी है। स्व० पत्रकार गुड्डू राय की अंतिम यात्रा में स्थानीय चिकित्सक डा० आरएन यादव, कन्हैया यादव, डा० अनिल कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू यादव, बसंत कुमार सिंह, बबलू कुमार, शोहैल अहमद आदि दर्जनों लोग शामिल हुए। वरीय नेता शैलेन्द्र प्रताप, समाजसेवी व पूर्व बीजेपी नेता राकेश सिंह, बीजेपी नेता अजय यादव, समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह, बीजेपी नेता धर्मेन्द्र साह, रिटायर्ड डीएसपी रामनाथ सिंह समेत जिले के बुद्धिजीवियों व पत्रकारों ने अपनी शोक संवेदना जाहिर की।
मढ़ौरा में किसान सलाहकार नहीं रहे
मढ़ौरा के गढदेवी चौक निवासी अवारी के किसान सलाहकार विजय कुमार सिन्हा की मौत गुरुवार को अहले सुबह कोरोना के कारण हो गई। ये पिछले करीब दस दिनों से बीमार थे और इनका इलाज घर पर ही हो रहा था। इधर जब इन्हें ज्यादा परेशानी हुई तो परिजन गत 18 अप्रैल को वेहतर इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराये। यहां भी इलाज का कोई खास फायदा उन्हें नही ंमिला और गुरुवार को अहले सुबह इनकी मौत हो गई।
मकेर में दो लोग कोरोना से मरे
मकेर के लिए वृहस्पतिवार का दिन मनहूस रहा। एक साथ दो लोगों की कोरोना से मौत हो गयी। मकेर के व्यवसायी 49 वर्षीय रमेश सिंह की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गई वहीं जमालपुर के राम कुमार सिंह की मौत इलाज के दौरान छपरा में हो गई। दोनों लोगों की मौत से लोग दहशत में हैं। बताया जाता है कि रमेश सिंह का मकेर बाजार में जूता चप्पल की दुकान है। वे अपनी बेटी ब्यूटी कुमारी के साथ दस दिन पहले आगरा में दुकान का सामान खरीदने गये थे। वापसी में छपरा उतरते ही उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। लोगों ने सदर अस्पताल में दिखाया। हालत खराब होने पर उन्हें पटना एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। छपरा में ही जांच में वे पॉजिटिव आये थे। रामकुमार सिंह का मकेर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पांच दिन पहले जांच में कोरोना पॉजिटिव आया था। सांस लेने में कठीनाई के कारण उन्हें छपरा रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। दोनों घटना से लोग दहशत में हैं।
मांझी में एक ने दम तोड़ा
मांझी प्रखंड के झखडा गांव निवासी जितेंद्र सिंह 40 वर्ष की गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। स्थानीय मुखिया सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि तीन दिनों पूर्व सांस लेने में परेशानी होने के बाद छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के दौरान वे कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। परिजनों ने बताया कि जितेंद्र सिंह पुणे में रहकर प्राइबेट जॉब करते थे व एक सप्ताह पूर्व वापस घर आये थे। गुरुवार को स्थानीय ड्यूमाइगढ़ श्मसान घाट पर उनका दाह संस्कार सम्पन्न हो गया। मौके पर अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।