रोजगार मेले में जॉब के लिए ऑन द स्पॉट 784 युवा हुए चयनित
सह मार्गदर्शन मेला फोटो 14 शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में नियोजन मेला का शुभारंभ करते विधायक सीएन गुप्ता, सदर एसडीओ लक्ष्मण तिवारी व अन्य फोटो 15 नर्सिंग कोर्स के बारे में स्टॉल पर जानकारी देती जिला...
छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला में बुधवार को युवक को ऑन द स्पॉट जॉब मिला तो चेहरे पर मुस्कान तैर गयी। करीब तीन हजार युवकों ने अपना बायोडाटा जमा कर नये भविष्य की ओर कदम बढाया। राजेन्द्र स्टेडियम में लगे मेला में युवकों की अच्छी-खासी भागीदारी रही। जिला स्तरीय नियोजन मेला में एक युवा को ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने दिया। मेधा के आधार पर युवा को नौकरी प्रदान की गई ।नियुक्ति पत्र पाते ही युवा का चेहरा खिल उठा। वही शॉर्टलिस्टेड किए गए युवाओं का कहना था कि जल्द ही उन्हें भी नियुक्ति पत्र मिलेगा अब वे सम्मान के साथ जिंदगी बीता सकते हैं। निजी क्षेत्र में भी बेहतर सैलरी मिल रही है। वहीं 784 युवाओं का आवेदन पत्र बायोडाटा के साथ लिया गया। उन्हें बाद में नौकरी देने के लिए बुलाया जाएगा । कुल 2693 युवाओं ने रोजगार मेला के पहले दिन अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। नर्सिंग कोर्स के लिए युवतियों में उत्साह रोजगार मेला में लगाए गए अखंड ज्योति के स्टॉल पर युवतियों की भीड़ दिनभर लगी रही। नर्सिंग व मेडिकल के बारे में युवतियों को विस्तार से जानकारी दी जा रही थी। इसमें यह भी कहा जा रहा था कि नर्सिंग का कोर्स करने के बाद रोजगार की असीम संभावना है। जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी भी विभिन्न स्टॉल पर पूरे दिन कैंप करती रही और युवाओं को रोजगार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दे रही थी । युवाओं के लिए बेहद उपयोगी विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने मेला का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह मेला युवाओं को रोजगार के दृष्टिकोण से मील का पत्थर साबित हो रहा है। युवाओं को भी इस अवसर का लाभ उठाने की जरूरत है। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियां युवाओं को अच्छी सैलरी पर नौकरी देने के लिए आई हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि वैश्वीकरण, निजीकरण व उदारीकरण की नीति अपनाए जाने के कारण सार्वजनिक क्षेत्र मे नियोजन अवसरों में कमी आई है जबकि निजी क्षेत्र में नियोजन के अवसरों की संख्या बढ़ी है। बदली हुई परिस्थिति में श्रम संसाधन विभाग ने यह निर्णय लिया है कि अब निजी क्षेत्र में अत्याधिक नियोजन के अवसर को राज्य के सुदूर क्षेत्रों तक ले जाया जाएगा ताकि राज्य के ग्रामीण बेरोजगार इन अवसरों का लाभ उठा सकें। सदर एसडीओ लक्ष्मण तिवारी ने श्रम संसाधन विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि रोजगार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमंडल व जिला स्तर पर नियोजन सर मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाता रहा है । यह कार्यक्रम वर्ष 2008 से अब तक लगातार आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया है। एसडीओ ने यह भी कहा कि युवा ऊर्जावान हैं, बस उन्हें सही प्लेटफार्म की जरूरत है। उप निदेशक नियोजन सारण प्रमंडल अश्वजीत पराशर ने कहा कि जिला स्तरीय नियोजन मेला में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ही राज्य के सभी जिलों में बारी-बारी से इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। सहायक निदेशक नियोजन अमित कुमार ने कहा कि सारण में मेधा की कमी नहीं है, यहां के युवा सरकारी सहित निजी क्षेत्र में भी आगे हैं। इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने कहा कि सारण के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए समय-समय पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। इससे पहले दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। सुबह से ही कैंपस हो गया था गुलजार रोजगार मेला में शामिल होने के लिए सुबह से ही काफी संख्या में युवक-युवती राजेन्द्र स्टेडियम पहुंच गए थे। उनके साथ उनके अभिभावक भी पहुंचे थे। तरैया से अपने पिता के साथ आई स्नातक की छात्रा रुपाली ने बताया कि नर्सिंग सेक्टर में अपना करियर शुरू करने के लिए रोजगार मेला में आई है। उसे जॉब भी मिल गया। रोजगार मेला उसके लिए काफी लाभदायक रहा। वहीं लहलादपुर से आए सुनील प्रसाद ने कहा कि नौकरी की मारामारी की स्थिति बनी हुई है। रोजगार मेला में नौकरी मिलने की संभावना है इसलिए सुबह ही पूजा पाठ करके वह स्टेडियम पहुंची। रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी लाइन रोजगार मेला में शामिल होने के लिए राजेन्द्र स्टेडियम में निजी कम्पनियों के लगे स्टॉल के सामने युवाओं की लंबी लाइन लगी हुई थी। हल्की ठंड में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बेचैन थे। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद युवाओं का कहना था कि उन्हें काफी सुकून मिल रहा है कि उन्हें नौकरी मिलने की संभावना बढ़ गई है। रजिस्ट्रेशन में युवतियों की भी संख्या कम नहीं थी। कई विभागों ने जागरूकता स्टॉल भी लगाया रोजगार मेला में युवाओं को अधिक से अधिक आकर्षित करने के लिए कई विभागों ने अपना-अपना स्टॉल भी लगाया था। वहीं बैंकिंग सेक्टर की तरफ से भी स्व नियोजन के लिए वित्तीय सहायता संबंधी जानकारी युवाओं को दी जा रही थी। समाज कल्याण विभाग के स्टॉल पर संबंधित जानकारी व सेवाओं से युवाओं को अवगत कराया जा रहा था। वहीं जीविका ने भी अपना स्टॉल लगाया था। रोजगार मेला को युवतियों ने सराहा रोजगार मेला में भाग लेने आई युवाओं ने बिहार सरकार के प्रयासों की सराहना की। शहर के भगवान बाजार की शिवानी ने कहा कि रोजगार मेला में नौकरी पाने के लिए वह सुबह ही स्टेडियम पहुंच गई। अपना बायोडाटा जमा कर दी है। उम्मीद है कि इस बार उसका अंतिम रूप से चयन हो जाएगा। सुनीता कुमारी ने कहा कि रोजगार मेला का लंबे समय से इंतजार कर रही थी। इसके लिए पहले ही सभी कागजात व प्रमाण पत्र बना ली थी । निजी क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए सुबह ही घर से आयी है।सलोनी कुमारी ने कहा कि श्रम संसाधन विकास का प्रयास काफी सराहनीय है। इस प्रयास से अधिक से अधिक युवाओं को आसानी से नौकरी मिल रही है। इस तरह के आयोजन सराहनीय प्रयास है। मनीषा ने बताया कि निजी क्षेत्र में भी नौकरी की असीम संभावना है। योग्यता के आधार पर बेहतर सैलरी के आधार पर युवाओं को आसानी से रोजगार दिलाने में मेला कारगर हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।