Hindi NewsBihar NewsChapra NewsJewelry Vendor Arrested for Buying Stolen Gold in Madhoura

मढ़ौरा में चोरी के खरीदे गए सोने के साथ दुकानदार गिरफ्तार

मढ़ौरा के सोनापट्टी से प्रेम कुमार नामक ज्वेलरी विक्रेता को चोरी का सोना खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी का सोना बरामद किया है। आरोप है कि प्रेम ने करीब 30 ग्राम सोना...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 1 March 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
मढ़ौरा में चोरी के खरीदे गए सोने के साथ दुकानदार गिरफ्तार

मढ़ौरा,एक संवाददाता। स्थानीय सोनापट्टी से शुक्रवार की रात एसआईटी के साथ दो -तीन थाना की पुलिस ने छापामारी करज्वेलरी विक्रेता प्रेम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से चोरी का सोना बरामद होने की बात बताई गई है। स्थानीय लोगों और पुलिस सूत्रों के मुताबिक मढ़ौरा सोनापट्टी के रहने वाले प्रेम कुमार को चोरी का सोना खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के कई थाना क्षेत्र में पिछले दिनों चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया और छपरा के एक सोना कारोबारी के यहां चोरी के इन जेवरों को गलाया गया। यहां से किसी चोर ने कुछ सोना मढ़ौरा के उक्त प्रेम कुमार के यहां ऊंची कीमत पर लगभग डेढ़ लाख में बेचा था। इस बात जानकारी गिरफ्तार चोरों के द्वारा बताए जाने के बाद बनियापुर ,जलालपुर,इसुआपुर व अन्य थाना की पुलिस ने थाना के साथ मिलकर दुकानदार को गिरफ्तार किया। उसकी दुकान से चोरों से खरीदे गए सोने को बरामद किया है। प्रेम के परिजनों के अनुसार पुलिस प्रेम को गिरफ्तार कर पहले बनियापुर और उसके बाद इसुआपुर अपने साथ ले गयी। गिरफ्तार प्रेम के परिजनों का कहना है कि प्रेम ने अनजाने में दुकानदार समझकर चोरी वाला लगभग 30 ग्राम सोना खरीदा है जिसकी वास्तविक कीमत करीब 1 लाख 66 हजार दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें