Hindi NewsBihar NewsChapra NewsJewelry Shop Burglary in Dariyapur Cash and Jewels Stolen

ज्वेलरी दुकान से गहने व नकद की चोरी, विरोध में दुकानें बंद

उत्तम ज्वेलर्स एंड बर्तन भंडार में चोरी से दुकानदार नाराजला तोड़कर चोरों ने पांच हजार रुपए नकद व दो लाख रुपए मूल्य से अधिक के सोने चांदी के गहने चुरा लिए। जानकारी के अनुसार, फुरसतपुर के अमित कुमार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 2 Jan 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on

दरियापुर, एक संवाददाता। डेरनी बाजार पर स्थित एक ज्वेलरी दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने पांच हजार रुपए नकद व दो लाख रुपए मूल्य से अधिक के सोने चांदी के गहने चुरा लिए। जानकारी के अनुसार, फुरसतपुर के अमित कुमार की डेरनी बाजार पर उत्तम ज्वेलर्स एंड बर्तन भंडार नाम की दुकान है। वे 31दिसंबर को देर शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। दूसरे दिन एक जनवरी को बुधवार की साप्ताहिक बन्दी के कारण वे अपनी दुकान नहीं खोले। गुरुवार की सुबह सुबह किसी ने सूचना दी कि उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद वे अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखे कि दरवाजा के अलावे अलमीरा भी टूटा हुआ है और उसमें रखे दस ग्राम सोना व दो किलो चांदी के गहने सहित पांच हजार रुपए नकद गायब है। सारा सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। चोरी के आक्रोश में दुकानें रहीं बंद इस चोरी की घटना के अलावे एक पखवारे सुतिहार में शिवम ज्वेलर्स में हुई भीषण चोरी और उसका अभी तक उद्भेदन नहीं होने से नाराज सोनार संघ ने आक्रोश में गुरुवार को दुकानें बंद रखी। संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, बीजेपी नेता सुमंत बाबा आदि ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाने से महज पांच सौ गज की दूरी पर चोरी की घटना हुई लेकिन प्रशासन को पता तक नहीं चला।यह घोर निंदनीय व चिंतनीय बात है। प्रशासन जल्द चोरी की दोनों घटनाओं का खुलासा करे नहीं तो प्रशासन के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें