Hindi NewsBihar NewsChapra NewsJay Prakash University Transfer Committee Meeting Decides on Principal and Teacher Transfers

जेपीयू की स्थानांतरण समिति की बैठक में लिए गए अहम निर्णय

पेज छह कि लिए गए निर्णय को फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गोपनीय रखा गया है। वैसे चर्चा है कि लगभग एक दशक से एक ही कॉलेज में जमे प्राचार्य का स्थानांतरण और 5 सालों से एक ही कॉलेज व विभाग में...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 26 Dec 2024 09:27 PM
share Share
Follow Us on

छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्थानांतरण समिति की बैठक हुई। बैठक में कई अहम बिंदुओं पर निर्णय लिया गया। हालांकि लिए गए निर्णय को फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गोपनीय रखा गया है। वैसे चर्चा है कि लगभग एक दशक से एक ही कॉलेज में जमे प्राचार्य का स्थानांतरण और 5 सालों से एक ही कॉलेज व विभाग में जमे शिक्षको के स्थानांतरण से जुड़ा निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय के गलियारे में यह चर्चा गुरुवार की देर शाम से होने लगी। इसकी पुष्टि के लिए जब कुलपति प्रोफेसर परमेंद्र कुमार बाजपेई से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्थानांतरण समिति की बैठक हुई है लेकिन लिए गए निर्णय से जल्द ही अवगत कराया जाएगा। हांलाकि स्थानांतरण की बात की पुष्टि उन्होंने नहीं की। मालूम हो कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 21 अंगीभूत में से कुछ कॉलेजों में स्थाई प्राचार्य पदस्थापित हैं लेकिन उनकी अवधि एक दशक से अधिक हो चुकी है । वहीं कुछ कॉलेजों में प्रभारी प्राचार्य कार्यभार संभाल रहे हैं। इधर 5 सालों से जमे शिक्षकों के स्थानांतरण का जब मुद्दा उठा था तो शिक्षक संगठन ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और आंदोलन शुरू कर दिए। आंदोलन अभी भी जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें