Hindi NewsBihar NewsChapra NewsJawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Concludes Peacefully in Chapra

नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में मैथ ने छकाया

हुई परीक्षा न्यूमेरिक 3193 परीक्षार्थी आवेदन किये थे 2578 परीक्षार्थी शामिल हुए परीक्षा में फोटो 19 शहर के जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकलते परीक्षार्थी छात्रो का फोटो नाम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 18 Jan 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on

छपरा, नगर प्रतिनिधि। जवाहर नवोदय विद्यालय के वर्ग छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा शहर के छह केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में शनिवार को संपन्न हो गई। परीक्षा केन्द्रों पर कुल 31 93 परीक्षार्थियों की परीक्षा थी पर 615 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। 2578 विद्यार्थियो ने परीक्षा दी। परीक्षा के प्रश्न पत्र स्तरीय थे। परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि रीजनिंग आसान था लेकिन अंकगणित के प्रश्नों को हल करने में माथा चकरा गया। गणित के प्रश्न काफी घुमावदार थे। लैंग्वेज का प्रश्नपत्र ठीक था। हल करने में विशेष परेशानी नहीं हुई। तैयारी के अनुरूप ही प्रश्न आया था। वहीं अभिभावकों ने बताया कि बच्चों से जो फीडबैक मिला है उसी हिसाब से जिस छात्र का रीजनिंग बढ़िया गया होगा उसके लिए प्रवेश परीक्षा पास करना आसान होगा। प्रवेश परीक्षा में वस्तुनिष्ट प्रश्न आया था। ओएमआर शीट पर परीक्षा ली गई । नेगेटिव मार्किंग नहीं थी। सौ अंकों की कुल परीक्षा में मेंटल एबिलिटी के 50 अंक के 40 प्रश्न,मैथ में 25 अंक के 20 प्रश्न व भाषा परीक्षण के 25 अंक के 20 प्रश्न आये थे। दो घंटे की परीक्षा थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों को प्रश्नपत्र भी घर ले जाने की छूट थी। परीक्षा देकर बाहर निकले कई परीक्षार्थियों से अभिभावक परीक्षा के बारे में जानकारी ले रहे थे। सभी छात्र-छात्रायें बढ़िया से परीक्षा होने की बात अपने अभिभावकों से बोल रहे थे। अभिभावक भी बच्चों से मिले फीडबैक पर खुश नजर आ रहे थे। विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर महिला अभिभावक भी काफी संख्या में अपने बच्चों को परीक्षा दिलाने आई थी । महिला अभिभावकों का कहना था कि नवोदय विद्यालय में नामांकन होना बहुत बड़ी बात है ।अनुशासन के साथ गुणवत्तापूर्वक पढ़ाई नवोदय विद्यालय की मुख्य पूंजी है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी परीक्षा केंद्र पर शहर के सारण एकेडमी, राजेन्द्र कॉलेजिएट, बी. सेमिनरी, जिला स्कूल,गांधी हाई स्कूल व राजपूत हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर जिला प्रशासन की देखरेख में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा ली गई। डीएम अमन समीर ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की थी। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ समरकेतु के नेतृत्व में विजय कुमार सिंह,प्रभात कुमार,एस के श्रीवास्तव, अशोक कुमार अम्बष्ट अपनी पूरी टीम के साथ परीक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे थे। समुचित संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी । परीक्षा की समाप्ति के बाद कड़ी निगरानी में उत्तर पुस्तिका को सील किया गया। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में निकलेगा रिजल्ट राज्य के नवोदय विद्यालयों में नामांकन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में निकलने की संभावना है। लिखित परीक्षा में आए अंक के आधार पर छात्र- छात्राओं का नामांकन के लिए अंतिम रूप से चयन होगा। मेधा सूची का प्रकाशन होगा। राज्य सरकार के स्तर पर निर्धारित आरक्षण का भी नामांकन के लिए जारी अंतिम सूची में पालन किया जायेगा। ओएमआर शीट पर परीक्षा ली गई। 80 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इनमें 27 फीसदी छात्राओं के लिए सीट सुरक्षित है। रीजनिंग रहेगा स्कोरिंग सब्जेक्ट नवोदय स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले संस्थानो के संचालकों ने बताया कि रीजनिंग स्कोरिंग सब्जेक्ट रहेगा। मैथ के प्रश्नपत्र को सही से हल करने वाले छात्र सेफ जोन में रहेंगे। भाषा परीक्षण के प्रश्नों को थोड़ा टफ मानते हुए कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल प्रश्न टफ आये थे लेकिन नियमित अध्ययन करने वाले छात्रों की सफलता तय है। सारण में वर्ष 1996 में नवोदय स्कूल का शुभारंभ वर्ष 1996 में सारण जिले में नवोदय विद्यालय का शुभारंभ हुआ था। उस समय विद्यालय में आधारभूत सुविधाओं की घोर कमी थी। बाद में नवोदय विद्यालय संगठन ने सारण के नवोदय विद्यालय पर सकारात्मक पहल करते हुए भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू की। वर्ष 2004 में जवाहर नवोदय विद्यालय देवती को अपना भवन मिल गया। भवन मिलने के बाद छात्रों की परेशानी कम हो गई। आवासीय परिसर में छात्र छात्राओं के लिए पढ़ाई का पूरी तरह से माहौल है। नवोदय विद्यालय के प्रथम प्राचार्य बीकेएन सिंह थे। परीक्षार्थियों ने कहा बेहतर हुई है परीक्षा नवोदय स्कूल में नामांकन के लिए परीक्षा सही से गई है। स्कूल की पढ़ाई ही काम आयी। समय सीमा के भीतर सभी प्रश्नों का हल की हूं। उम्मीद है कि नामांकन हो जाएगा। तैयारी के अनुरूप ही प्रश्न थे। ईशान प्रवेश परीक्षा में मैथ के प्रश्न थोड़ा कठिन थे लेकिन रीजनिंग में पढ़ाई के अनुरूप प्रश्न पूछे गए थे। प्रश्नों को हल करने में कोई विशेष परेशानी नहीं हुई। परीक्षा में प्रश्न सही आये थे। अब रिजल्ट का इंतजार है। परिणीता नवोदय स्कूल की परीक्षा में मैथ के प्रश्न थोड़ा घुमावदार थे लेकिन स्कूल में पढ़ाई होने के कारण उन्हें हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। भाषा के भी प्रश्न काफी आसान आए थे। पास होने की उम्मीद है। प्रीति नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए तैयारी के अनुरूप प्रश्न पूछे गए थे। प्रश्नों को हल करने में विशेष परेशानी नहीं हुई ।रीजनिंग के प्रश्नों को हल करने में कुछ समय लग रहा था। अब रिजल्ट का इंतजार है। विशाल साथ रेल फाटक के बंद रहने से नवोदय के परीक्षार्थी फंसे फोटो 1 जगदम कॉलेज रेलवे ढाला बंद हो रहने से परेशान परीक्षार्थी छपरा, हमारे संवाददाता। ‌ शहर में बने परीक्षा केन्द्र पर जाने के लिए निकले नवोदय प्रवेश परीक्षा के विद्यार्थी जगदम कॉलेज रेलवे ढाला बंद रहने से काफी परेशान हुए। छात्र व उनके अभिभावक केंद्र पर थोड़ी देरी से पहुंचे। इस रूट से घंटे में 5 से 10 से ट्रेन गुजरती है। यही कारण है कि हर 10 मिनट पर ढाला बंद रहता है । शहर के सभी रेलवे फाटक की यही स्थिति है। कहीं आधे घंटे तो कहीं 45 मिनट रेलवे फाटक पर गुजरना पड़ रहा है। रेल फाटक बंद रहने की वजह से काफी परेशानी हो रही है। प्रभुनाथ नगर मोहल्ले के रहने वाले कई लोगों की शिकायत है कि यहां के जनप्रतिनिधि को रेल फाटक के ऊपर ओवर ब्रिज बनाने की अनुशंसा या मांग सरकार से करनी चाहिए लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें